‘विदर्भ लायन’ ई-पत्रिका का प्रथम अंक नागपुर में हुआ विमोचित

अमरावती/दि.30 – लायंस डिस्ट्रिक्ट 3234 एच 1 की इस वर्ष की प्रथम कैबिनेट बैठक के अवसर पर विदर्भ लायन ई-पत्रिका के उद्घाटन अंक का भव्य विमोचन किया गया. यह आयोजन नागपुर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
इस शुभ अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भरत भलगट, इमीडिएट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रिपाल राणे, प्रथम उप प्रांतपाल विलास साखरे, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी रितेश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरर सुमंत देशपांडे, तथा फर्स्ट लेडी ऑफ द डिस्ट्रिक्ट श्वेता भलगट की गरिमामयी उपस्थिति रही. पूर्व प्रांतपाल डॉ. रामदेव सिकची, सीए विनोद जैन, राजेन्द्रसिंह बग्गा, संदीप खंडेलवाल,चंद्रकांत सोनटक्के एवं विजय पालीवाल ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई.
इस अवसर पर पत्रिका के संपादक डॉ. निक्कू खालसा की अनूठी सोच एवं रचनात्मक नेतृत्व की सराहना की गई. उन्होंने प्रांतपाल भरत भलगट के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पत्रिका को केवल ई-कॉपी (डिजिटल रूप) में प्रकाशित करने का निर्णय लिया, जिससे कागज की बचत और हरियाली को बढ़ावा मिलेगा. यह विचार सभी वरिष्ठों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया.
पत्रिका की थीम द स्माइल वी रोर सेवा के माध्यम से समाज में मुस्कान लाने और लायंस सदस्यों की गर्वित दहाड़ को दर्शाती है. इस आयोजन में जोन चेयरपर्सन लायन राहुल चड्ढा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित थे. सभी ने पत्रिका की सामग्री, डिजाइन और प्रस्तुतिकरण की सराहना की तथा आगामी सभी अंकों के सफल प्रकाशन के लिए शुभकामनाएँ दीं.

Back to top button