पहला स्थान पाने वाले को मिलेगा 11 हजार रूपए का पुरस्कार
श्रेयश पोटे पाटिल ने प्रतियोगिता की अधिकारिक घोषणा

अमरावती / दि. 23 -पीआर पाटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप अमरावती की ओर से इस वर्ष भी बडे पैमाने पर ‘भव्य गणेश उत्सव सजावट प्रतियोगिता 2025’ का आयोजन किया जा रहा है. यह सजावट प्रतियोगिता 27 अगस्त से 06 दिसंबर तक चलेगी. जो प्रतियोगी भाग लेना चाहते है. वे गुगूल फार्म भरकर अपने घरेलू सार्वजनिक गणेश एवं व्यावसायिक मंडलों के फोटो और वीडियो निर्धारित अवधि के भीतर भेजे. आयोजकों ने सूचित किया है कि 6 सितंबर के बाद प्राप्त सामग्री, फोटो और वीडियों पर विचार नहीं किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल की सजावट के लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. जिनमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार रूपए नकद, द्बितीय पुरस्कार 9000 रूपए नकद और तृतीय पुरस्कार 7 हजार रूपए रखा गया है. आयोजको ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी सावर्जनिक गणेश उत्सव मंडलों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जायेंगे. इस प्रतियोगिता को तीन वर्गो में विभाजित किया गया है. सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल, व्यावसायिक गणेश उत्सव मंडल और घरेलू गणेश उत्सव इस प्रतियोगिता की अधिकारिक घोषणा एवं विमोचन हाल ही में पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के सचिव माननीय श्रेयश पाटिल द्बारा किया गया है. इस गणेश उत्सव प्रतियोगिता के लिए सरल नियमों की घोषणा की गई है. इस प्रतियोगिता के भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को पर्यावरण के अनुकूल, सामाजिक संदेश देनेवाली सजावट बनानी होगी. साथ ही इन सजावटों की तस्वीरें और वीडियों बनाकर आयोजकों को जमा करनी होगी. वेबसाइट पर जाकर गणेश उत्सव सजावट प्रतियोगिता आइकन पर क्लिक करके गुगूल फार्म भरना होगा. इसी प्रकार व्यावसायिक गणेशा उत्सव सजावट प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 3100 रूपए, द्बितीय पुरस्कार 2100 रूपए, तृतीय पुरस्कार 1100 रूपए और घरेलू गणेश उत्सव सजावट के लिए कुल 21 नकद पुरस्कार और पदक दिए जायेंगे. इसी प्रकार इस प्रतियोगिता में भाग लेेनवाले सभी प्रतिभागियों को आयोजकों द्बारा ई- प्रमाणपत्र दिए जायेंगे.् पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप अमरावती ने अमरावती जिले के सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल, व्यावसायिक गणेश उत्सव मंडल और घरेलू , गणेश उत्सव मंडल से इस प्रतियोगिता मेंं अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है.





