ऐतिहासिक जवाहर गेट का ध्वजारोहण बलवंत वानखडे के हाथों होगा

कांग्रेस कमिटी की तरफ से कल सुबह 9 बजे आयोजन

अमरावती/दि. 14 –अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी की तरफ से शुक्रवार 15 अगस्त को 79 वां ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया है. अमरावती शहर के ऐतिहासिक जवाहर गेट का ध्वजारोहण सुबह 9 बजे जिले के सांसद बलवंत वानखडे के हाथों होगा.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकूर, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलींद चिमोटे, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के किशोर बोरकर , प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल, नजीर भाई, महिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष जयश्री वानखडे उपस्थित रहेगी. ध्वजारोहण का समय सुबह 9 बजे का रहेगा, ऐसी जानकारी शहर के पूर्व महापौर विलास इंगोले , गजानन राजगुरे व अमरावती कांग्रेस कमिटी ने दी है. शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने अमरावती शहर के सभी वरिष्ठ नेता, शहर कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी, नगरसेवक , युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, अनुसूचित जाति-जनजाति सेल, अल्पसंख्यांक सेल , सेवादल, शिक्षक सेल, विधि सेल, ओबीसी सेल, सहकार सेल, सोशल मीडिया सेल, सांस्कृतिक सेल, इंटक सेल, ट्रांसपोर्ट सेल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा शहर के सभी नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है.

Back to top button