तेंदुए को पकडने में वनविभाग विफल
शिरजगांव परिसर में नागरिकों में दहशत कायम

* किसान और खेतिहर मजदूर जान हथेली पर लेकर करते है काम
तिवसा/दि.8 – पिछले एक माह से तिवसा तहसील के खेत शिवार में तेंदुए का मुक्त संचार है. इस कारण किसान और खेतिहर मजदूरों को जान हथेली पर लेकर खेती के काम करना पड रहा है. लेकिन विविध प्रयोग करने के बावजूद अब तक वन विभाग तेंदुए को पकडने में विफल साबित हुआ हैं.
शुरूआत में तेंदुए ने वाठोडा, भांबोरा, बनसापुर खेत शिवार में मुक्काम कर वहां के किसानों में दहशत मचा दी थी. अब पिछले 4 दिनों से कोलवण, शिरजगांव मोझरी, शिवणगांव तथा वर्हा पकडंगी शिवार में नागरिकों को तेंदुए के दर्शन हो रहे है. शनिवार को शिरजगांव मोझरी के किसान राजेंद्र कडू के खेत के दो कुत्तों के बच्चों का तेंदुए ने शिकार किया. खेत में तेंदुए के पगमार्क दिखाई दिए. इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन किया लेकिन तेंदुए का पता नहीं चला. तेंदुआ जहां संचार कर रहा है उसमें का कुछ परिसर चांदूर रेलवे वन विभाग क्षेत्र में आता है. इस कारण सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कांबले और नागरिकों द्बारा की गई मांग के मुताबिक रविवार को वन विभाग की तरफ से ड्रोन कैमरे के माध्यम से खोज अभियान चलाया गया. लेकिन तेंदुआ कहीं दिखाई नहीं दिया. तब तिवसा और चांदुर रेलवे वन विभाग द्बारा संयुक्त अभियान चलाकर तेंदुए का बंदोबस्त करने की मांग परिसर के नागरिकों ने की है.
* तेंदुए का संचार
तेंदुए के पगमार्क देखकर वन विभाग ने परिसर में तेंदुए का संचार रहने की बात कबूल की हैं. कोई भी अनुचित घटना घटित होने के पूर्व तेंदुए को पकडकर किसान और खेतिहर मजदूरों को भयमुक्त करने की मांग की गई हैं.
– प्रशांत कांबले, शिरजगांव मोझरी.





