विहिंप के पूर्व कार्याध्यक्ष व निर्माण व्यवसायी की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत

मोर्शी शहर के गेडाम ले-आउट के पास की घटना

मोर्शी/दि.11- मोर्शी के विख्यात निर्माण व्यवसायी, विहिंप के पूर्व कार्याध्यक्ष तथा शासकीय ठेकेदार राजेश विश्वासराव बुरंगे (56) की रविवार 11 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे के दौरान निर्माण कार्यस्थल पर दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिरने के कारण मृत्यु हो गई. यह घटना मोर्शी शहर के गेडाम ले-आउट के पास की कॉलोनी में घटित हुई. इस घटना से मोर्शी शहर में हडकंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी शहर के विख्यात व लोकप्रिय ठेकेदार राजेश बुरंगे का गेडाम ले-आउट के निकट कॉलोनी में निर्माण कार्य शुरू है. इस निर्माणकार्य स्थल पर वे रविवार 11 जनवरी को दोपहर में निरीक्षण के लिए दूसरी मंजिल पर जाने के बाद वह अपना मोबाईल देखने में व्यस्त थे. उसी समय उन्हें अचानक चक्कर आयी और उनका संतुलन बिगड गया. और वे दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिर पडे. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. सीर पर गंभीर चोटे आने से उन्हें तत्काल मोर्शी के उपजिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. मिलनसार व्यक्ति के रूप में पहचाने जानेवाले राजेश बुरंगे की निर्माण कार्यस्थल पर छत से निचे गिरने के कारण मृत्यु होने की जानकारी मिलते ही मोर्शी शहर के नागरिक, नगरसेवक व कार्यकर्ताओं की उपजिला अस्पताल में भारी भीड उमड पडी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल भी वहां आ पहुंचा. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवागार में पहुंचाया गया. इस घटना से मोर्शी शहर में शोक व्याप्त हैं. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button