शाम 7.15 तक स्वीकारने पडे परचे
मनपा चुनाव 2026

* आखरी दिन 715 नामांकन प्राप्त हुए
* 20 इच्छूकों को टोकन देकर दिया गया वक्त
अमरावती/दि.31- महापालिका के आम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण हो गई. आज बुधवार को नामांकन पत्रों की बारीकी से जांच की जा रही है. अनेक नामांकनों के खारीज होने की संभावना के बीच बताया गया कि दलों द्बारा देर से दिए गए ए-बी फॉर्म के कारण नामांकन प्रक्रिया शाम सवा 7 बजे तक चली. इस बारे में चुनाव निरीक्षक डॉ. भरत बस्तेवाड ने अमरावती मंडल को बताया कि चुनाव कार्यालय क्षेत्र में निर्धारित समय सीमा 3 बजे के पहले पहुंच गए उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकारे गए. प्रक्रिया में थोडा समय लगता ही हैं. उसी प्रकार दस्तुर नगर प्रभाग 4 के सहायक चुनाव अधिकारी नितिन बोबडे ने स्वीकार किया कि लगभग 12-15 उम्मीदवारों को समय सीमा में पहुंच जाने और अन्य परचे भरने की प्रक्रिया के कारण टोकन देने पडे थे. कुछ अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी यह प्रक्रिया अनाई गई. टोकन देकर उम्मीदवारों को समय दिया गया. जिससे देर शाम 7.30 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली. आखरी दिन 715 नामांकन दाखिल होने की जानकारी अधिकारियों ने दी.
दलों की ओर से विलंब
महायुति के घटक दलों के बीच चुनाव गठजोड की बातचीत आखरी दिन तक चलती रही. अपनी रणनीति उस हिसाब से करने की जुगत में अन्य दलों की भी फाइनल लिस्ट में देरी की गई. जिसके कारण उम्मीदवारों ने एन समय पर किसी तरह ए-बी फॉर्म प्राप्त कर चुुनाव कार्यालय की ओर दौड लगाई. नामांकन के साथ ढेर सारे दस्तावेज अनिवार्य किए गए थे. अनुमोदक और सूचक के भी वोटर लिस्ट के आकडे और अन्य ब्यौरे एकत्र करने एवं उसके सहायक चुनाव अधिकारी द्बारा जांच करने , अमानत रकम जमा कर उसकी रसीद देने की प्रक्रिया में काफी समय लगा.
लिस्ट देरी से, मची भागमभाग
उम्मीदवारों की लिस्ट देरी से जारी होने और ए-बी फॉर्म संबंधित दल द्बारा निर्धारित किए गए जगह पर जाकर प्राप्त करने में भी समय लगा. जिसके कारण प्रत्याशियों को अपने प्रतिनिधि चुनाव कार्यालय भेजकर टोकन लेने पडे, ऐसे दो दर्जन से अधिक उम्मीदवार दो क्षेत्रीय कार्यालय पर होने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. यह भी बताया कि महिला उम्मीदवार को कतार में लगाया गया और उनके यजमान तथा समर्थक पार्टी का ए-बी फॉर्म लेने दौडे. यहां उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने पालिका और पंचायत चुनाव से सबक लेकर महापालिका चुनाव में संपूर्ण नामांकन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी थी. जिससे भी आखरी दिन सभी की भागादौडी देखी गई.
क्या कहा अधिकारियों ने
इस बारे में अमरावती मंडल ने अधिकारियों से बात की. चुनाव निरीक्षक डॉ. भरत बस्तेवाड ने बताया कि लाइन में लगे उम्मीदवारों के फॉर्म स्वीकार करने का नियम है. फिर भले ही डेडलाइन बीत चुकी हो. उन्होंने बताया कि अमरावती मनपा में 2-3 झोन कार्यालयों में ऐसी नौबत आयी होगी. वहीं सहायक चुनाव अधिकारी नितिन बोबडे ने बताया कि टोकन देकर वहां आए सभी प्रत्याशियों के परचे कबुल किए, जिससे झोन कार्यालय में आखरी दिन दायर नामांकन की संख्या 149 तक हो गई थी.





