श्रीराम कथा महायज्ञ के आयोजन स्थल का हुआ भूमिपूजन
20 से 28 दिसं. तक एकवीरा देवी मंदिर के पीछे चलेगा महायज्ञ

* संत सीतारामदास बाबा पुण्यतिथि महोत्सव उपलक्ष्य में आयोजन
अमरावती /दि.11 – संत शिरोमणि श्री 1008 संत श्री सीतारामदासजी बाबा पुण्यतिथि महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री गुरुकृपा सत्संग समिति एवं श्री एकवीरा देवी संस्थान द्वारा संयुक्त तौर पर शनिवार 20 दिसंबर से रविवार 28 दिसंबर तक श्रीराम कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन श्री एकवीरा देवी मंदिर के पीछे किया जाएगा. जिसके चलते गत रोज आयोजन स्थल का भूमिपूजन करते हुए महायज्ञ हेतु सभा पंडाल के निर्माण का शुभारंभ किया गया.
बता दें कि, इस आयोजन के तहत 20 से 28 दिसंबर तक रोजाना दोपहर 1 से शाम 7 बजे तक महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 प.पू. मां कनकेश्वरी देवी की परमकृपा पात्र सुश्री मंगलाश्रीजी के मुखारविंद से रामकथा प्रवाहित होगी. इस आयोजन को लेकर आयोजकों द्वारा कथा स्थल पर तमाम आवश्यक तैयारियां बडे जोर-शोर के साथ की जा रही है. इस आयोजन के मुख्य यजमान राधा मधुसूदन बेनिप्रसाद सनातन संस्कृति संस्था, उपमुख्य यजमान स्व. नरेश उर्फ सुभाष रामदयालजी मंत्री की स्मृति में निखिल मंत्री (रामधन) परिवार एवं दैनिक मुख्य यजमान प्रवीणकुमार रामनारायणजी करवा परिवार है. गत रोज कथा स्थल के भूमिपूजन अवसर पर रामेश्वर गग्गड, अशोक जाजू, अशोक राठी (तिवसा), गोपाल राठी (सायत), अशोक मुंधडा (धामणगांव रेलवे), संजय भूतडा, प्रवीण करवा, रमेशचंद्र सोनी, रमेश साबू, घनश्याम शर्मा, ओमप्रकाश चांडक, लीला शर्मा, शीला शर्मा, कल्पना मालानी, अर्चना देवडिया, उषा मंत्री, सुरेखा राठी, सरला सिकची, उर्मिला कलंत्री, गायत्री डागा, शोभा शर्मा, लक्ष्मी जयस्वाल, सीमा बाहेती, सरोज सोमाणी, रजनी राठी, विमला मुंधडा, चंदा भूतडा, कल्पना राठी, कमलकिशोर मालानी, सुषमा मालानी, शितल सोमाणी, पराग सोमाणी, सरोज चांडक, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, कल्पना मेश्राम, सुरेश मेश्राम, अमृतराव येते आदि सहित अनेकों भाविक श्रद्धालु जन उपस्थित थे.





