फूलों की महक हुई गायब, पाबंदी के बाद भी कृत्रीम फूलों की बिक्री जोरों पर
बारिश के कारण फूलों के बगीचों को नुकसान, भाव बढे

* त्यौहारों पर बढी मांग
अमरावती /दि.2 – राज्य में अनेक स्थानों पर हुई मूसलाधार बारिश के कारण फूलों की खेती पर बडा असर हुआ है. फूल बाजार में फूलों की आवक कम हो गई है. गणेशोत्सव के दौरान फूलों के भाव काफी बढ गए है. दूसरी तरफ सरकार द्बारा कृत्रीम फूलों पर पाबंदी लगाने के बाद भी बाजार में उसकी बिक्री जोरों पर है. इस कारण फूल उत्पादक किसान और विक्रेताओं का नुकसान हुआ है. कृत्रीम फूलों की बिक्री करनेवाले विक्रेता मुनाफा कमा रहे है.
गौरी-गणपति उत्सव में फूलों की मांग काफी बढ जाती है. इसका अनुमान लेकर ही किसानों द्बारा फूलों की खेती का नियोजन किया जाता है. इस बार भी वैसा नियोजन हुआ था. लेकिन बारिश के कारण किसानों के नियोजन पर पानी फिर गया है और अधिकांश फूल खेत में ही खराब हो गए है.
* गेंदा, मोगरा, गुलाब, चाफा में भारी बढोत्तरी
त्यौहारों के अवसर पर फूलों के दाम दोगुने- तीगुने बढ गए है. 50 से 60 रुपए किलो के गेंदा फुल 120 रुपए किलो हो गए है. शेवंती के फूलों के भाव फिलहाल 250 से 300 रुपए किलो है. निशिगंधा फूल प्रति किलो 1 हजार से 1200 रुपए हो गए है. गुलाब और मोगरा फूल के भाव में भी काफी तेजी है. शहर के फूल बाजार में जिले के बाहर के फूल बिक्री के लिए आते है. इस कारण इस पर होनेवाला यातायात और कटाई का खर्च आता है. इन सभी खर्च को ध्यान में रख मूल्य वृध्दि होती है.
* पाबंदी के बाद भी कृत्रीम फूलों की बिक्री
किसानों के फूलों की बिक्री होने के लिए सरकार ने कृत्रीम फूलों की बिक्री पर पाबंदी लगाई थी. लेकिन यह केवल घोषणा ही साबित हुई है. व्यापारियों द्बारा कृत्रीम फूलों की बिक्री शुरू ही है. इन फूलों का इस्तेमाल सजावट केे लिए किया जा रहा है.
* बारिश का फूलों पर असर, आवक घटी
पिछले 2-3 माह में राज्य में विविध स्थानों पर लगातार बारिश शुरू है. कुछ स्थानों पर बारिश और बाढ से फसले बर्बाद हो गई है.
* आवक कम होने से बढे भाव
बारिश के कारण फूलों की आवक कम होने से भाव में काफी बढोत्तरी हुई है. इस समय गौरी- गणपति के लिए हार और पूजा के लिए ताजे फूलोें का इस्तेमाल होने से फूलों की मांग है. और कुछ दिन हार,फूल के भाव बढे रहेंगे.
– एक फूल विक्रेता
* ऐसे है भाव (किलो में)
गेंदा 120 से 130
शेवंती 250 से 300
निशिगंधा 1000 से 1200
गुलाब 600 से 750





