वाहन चुराने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

तीन वाहनों की चोरी की बात स्वीकारी, 7 लाख का माल जब्त

अमरावती/दि.3 – हाल ही में भातकुली तथा अमरावती जिले से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का अपराध शाखा पुलिस द्बारा पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी अकोला निवासी वैभव उर्फ छकूला बाबूजी आठवले (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने 3 चोरी की कबूली देते हुए उनके पास से 7 लाख रुपए का माल बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक भातकुली पुलिस थाने में सदानंद पांडुरंग बोचे ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि उनके घर के सामने खडा ट्रैक्टा किसी अज्ञात ने चुरा लिया है. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया था लेकिन एक आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था.
अमरावती अपराध शाखा ने गुप्त सूचना और तकनीकी जानकारी के आधार पर फरार आरोपी वैभव उर्फ छकूला बाबूजी आठवले को गिरफ्तार कर लिया है. कडी पूछताछ के दौरान आरोपी ने तीन वाहन चुराना कबूल किया है. आरोपी के पास से दो मोटर साइकिल और एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कुल 7 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. इस कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के मार्गदर्शन में मनीष वाकोडे, अजय मिश्रा, फिरोज खान, सतीश देशमुख, मंगेश लोखंडे, सैयद नाजिम, रंजीत गावंडे, सागर ठाकरे, चेतन कराडे, चालक संदीप खंडारे, प्रभात पोकले ने अंजाम दिया.

 

Back to top button