हाईवे पर लूटपाट करनेवाली टोली चढी पुलिस के हत्थे

6 आरोपियों को नांदगांव पेठ पुलिस ने किया गिरफ्तार

* रास्ते से दुपहिया पर गुजरनेवाले लोगों व जोडों को बनाते थे निशाना
* अब तक कई लोगों से सोने की चैन, नकद रकम व मोबाइल की कर चुके लूटपाट
* टोली में शामिल अन्य चार आरोपियों की भी हो चुकी पहचान, तलाश जारी
अमरावती/दि.12 – समिपस्थ नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वालकी डैम परिसर में घुमने-फिरने हेतु जानेवाले लोगों के साथ मारपीट कर लूटपाट किए जाने की घटनाएं विगत लंबे समय से घटित हो रही थी. इसी के तहत विगत 6 जून की शाम 7 बजे के आसपास वालकी डैम परिसर से वापिस लौट रहे एक युवक व युवती के साथ तीन दुपहिया वाहनों पर सवार होकर आए 10 अज्ञात आरोपियों ने मारपीट करते हुए उनसे 4500 रुपए नकद व 45 हजार रुपए मूल्य वाली सोने की चैन लूट ली थी. ऐसे में इस मामले की जांच करते हुए नांदगांव पेठ पुलिस के दल ने 6 आरोपियों को पकडने में सफलता हासिल की. साथ ही 4 अन्य आरोपियों की भी अब सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में नांदगांव पेठ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पकडे गए आरोपियों के नाम शेख शरजील शेख इरफान (19, यास्मीन नगर), मो. शोएब उर्फ भल्ला मो. आरिफ (19, यास्मीन नगर), शेख अरबाज शेख मुजीब (22, रहमत नगर), अयान खान आसिफ खान (19, यास्मीन नगर), शेख अयान शेख नासीर (20, बिसमिल्ला नगर) तथा शारीक खान हबीब खान (22, लालखडी) बताए गए है. इन आरोपियों द्वारा इससे पहले भी कई बार नैशनल हाईवे पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की जानकारी है. पता चला है कि, यह सभी आरोपी वालकी डैम परिसर सहित हाईवे से सटे सुमसाम रास्तों से होकर गुजरनेवाले युवक-युवतियों व विवाहित जोडों को अपना निशाना बनाया करते थे. जिसके तहत आरोपियों द्वारा दुपहिया पर सवार होकर जानेवाले जोडों का रास्ता रोककर उनके साथ जमकर मारपीट की जाती थी और फिर उन्हें डरा-धमकाकर उनसे लूटपाट भी की जाती थी. इसे लेकर नांदगांव पेठ पुलिस को लगातार शिकायते मिल ही थी. ऐसे में नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के डीबी पथक ने आरोपियों की जानकारी हासिल करने हेतु अपने मुखबिरों को काम पर लगाकर रखा था और मुखबिरों से आरोपियों के बारे में पुख्ता तौर पर जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ थाने के डीबी पथक ने 6 आरोपियों को तुरंत धर दबोचा. साथ ही अब उनके अन्य 4 साथीदारों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
यह कार्रवाई नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के डीबी पथक प्रमुख पीएसआई वाणी, पोहेकां राऊत, नापोकां वैभव, पोकां राजीक, राजा, नीलेश व वैभव द्वारा की गई.

Back to top button