मोर्शी में मायक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी को लूटने वाला गिरोह दबोचा गया

गिरफ्तार आरोपियों में नागपुर और नरखेड के सदस्यों का समावेश

* पत्रकार परिषद में एसपी विशाल आनंद ने दी जानकारी
* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती (मोर्शी)/दि.30 – मोर्शी में 25 जून को दुपहिया पर जा रहे मायक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी को दुपहिया से नीचे गिराकर बैंक के वसूली के 12 लाख 39 हजार 639 रुपए लूट लिये थे. दिनदहाडे घटित इस सनसनीखेज लूटपाट के प्रकरण में ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने लूटेरों के गिरोह का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. 7 लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 6 लूटेरे नागपुर और नरखेड तथा एक मोर्शी तहसील का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम येरला ग्राम निवासी तौसिफ खां शरीफ खां पठान (22) नागपुर निवासी तनीश उर्फ क्रिष्णा उर्फ गोट्या धनंजय पेंदाम (21), एक नाबालिग और नरखेड निवासी विशाल उर्फ वंश राजेश खत्री (21), यश उर्फ आरु रवींद्र टेकाडे (23), शेख साहिल उर्फ मोनू शेख शफी (24) व शेख समीर उर्फ सोनू शेख शफी (22) है, ऐसी जानकारी आज मंथन हॉल में आयोजित पत्रकार परिषद में जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने दी.
पत्रकार परिषद में एसपी विशाल आनंद ने बताया कि, वरुड तहसील के आमनेर निवासी शुभम गुणवंतराव मस्के (25) ने मोर्शी थाने में दर्ज की शिकायत के मुताबिक 25 जून को वह अपने दोस्त शालिकराम धिकार के साथ मायक्रो फाइनांस कंपनी की वसूली के पैसे 12 लाख 39 हजार 639 रुपए लेकर मोटर साइकिल से आ रहा था. यह पैसे उसे मोर्शी के स्टेट बैंक ऑफ इडिया शाखा में जमा करना था. शिवाजी हाईस्कूल के सामने रोड पर पीछे से एक पल्सर मोटर साइकिल पर तीन अज्ञात व्यक्ति उसके पास पहुंचे और उन्होंने शुभम की दुपहिया को कप मारकर नीचे गिरा दिया और पैसों से भरी काली बैग झपटकर वहां से भाग गये. मोर्शी पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 304 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिसअधीक्षक पंकज कुमावत ने घटनास्थल भेंट देकर मामला उजागर करने के लिए अपराध शाखा को आवश्यक सूचना दी. इसके मुताबिक अपराध शाखा के तीन दल गठित कर आरोपियों की तलाश में विभिन्न जिलों में रवाना किये गये. जांच के दौरान उपनिरीक्षक सागर हटवार के दल ने विविध मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. गोपनीय जानकारी के आधार पर शेख समीर उर्फ सोनू, शेख साहिल उर्फ मोनू, यश उर्फ आरु, विशाल उर्फ वंश को बिना नंबर की काले रंग की पर्लर और एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार क्रमांक एमएच-01/बीयू-2352 में हिवरखेड से मोर्शी मार्ग पर मायवाडी फाटा के पास संदेहास्पद अवस्था में घुमते हुए कब्जे मेें लिया. उनसे पूछताछ करने पर चारों ने बताया कि, वह मोर्शी अपने दोस्त को मिलने जा रहे है. लूटपाट की घटना को लेकर उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने पहले टालमटोल जवाब दिये. पश्चात उन्होंने घटना की कबूली दी.
* आरोपी शेख समीर था मायक्रो फाइनांस में
आरोपियों को कब्जे मेें लेने के बाद की गई पूछताछ में शेख समीर उर्फ सोनू ने बताया कि, वह एक वर्ष पूर्व क्रेडिट एक्सेस मायक्रो फाइनांस बैंक के मोर्शी ब्रांच में काम करता था और अब इसी बैंक में मोर्शी तहसील के येरला ग्राम निवासी तौसिफ खां शरीफ खां पठान काम करता है. वह उसका अच्छा दोस्त है. उससे पूरी जानकारी लेकर अपने भाई शेख साहिल उर्फ मोनू, दोस्त वंश खत्री और एक नाबालिग व तनिश उर्फ गोट्या की सहायता से लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया. सभी आरोपी नागपुर से रवाना होने के बाद मोर्शी से 4-5 किमी दूरी पर रुक गये. वहां से वंश खत्री, तनीश उर्फ गोट्या और एक नाबालिग ने दुपहिया से मोर्शी पहुंचकर फाइनांस कार्यालय के आसपास का जायजा किया और दोपहर में 2.30 बजे के दौरान जैसे ही शुभम मस्के और उसका साथी दुपहिया से पैसों की बैग लेकर एसबीआई बैंक की तरफ निकले तब बीच रास्ते में उन्हें रोककर बैग झपट ली और भाग गये.
* पैसे लूटकर रखे कार में
तीनों लूटेरे घटना को अंजाम देने के बाद दुपहिया पर सवार होकर मोर्शी से 4-5 किमी दूरी पर जहां कार खडी थी. वहां पहुंचे और लूटी हुई बैग कार में बैठे अपने साथियों को भी वहां से सभी नरखेड मार्ग से नागपुर वंश खत्री के प्लॉट पर पहुंचे. वहां उन्होंने पैसों का बंटवारा कर दिया. सोनू, वंश, गोट्या और एक नाबालिग आरोपी ने प्रत्येकी 3 लाख रुपए दिये. आरु टोकाडे को 20 हजार रुपए दिये. अन्य आरोपी तौसिफ खान, तनीश पेंदाम को पुलिस ने नागपुर के हिलटॉप परिसर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से नकद 1 लाख रुपए लेकर, घटना में इस्तेमाल कार, दुपहिया और 4 मोबाइल सहित 5 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है. सातों गिरफ्तार आरोपियों को मोर्शी पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
* इन लोगों ने की कार्रवाई
लूटेरों को पकडने में ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक सचिन पवार, उपनिरीक्षक सागर हटवार, नितिन इंगोले, जवान बलवंत दाभने, गजेंद्र ठाकरे, रवींद्र बावणे, भूषण पेठे, पंकज फाटे, युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्‍हाडे, स्वप्नील तंवर, अजमत सैयद, सुनील महात्मे, नीलेश डांगोरे, सुधीर बावणे, चेतन दुबे, सागर नाथे, शांताराम सोनवणे, साइबर सेल के सागर धापड, विकास अंजीकर, रितेश गोस्वामी, शिवा शिरसाठ, चालक प्रशिक वानखडे, नीलेश अवांडकर, प्रज्वल राउत, हर्षद घुसे के दल ने कार्रवाई की.

Back to top button