स्वातंत्रता पूर्व काल से गणेशोत्सव मनाने की गौरवशाली परंपरा
विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

अमरावती/दि. 8 – सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने की स्वतंत्रता पूर्व काल से एक गौरवशाली परंपरा है. और राष्ट्रीय एकात्मता को और अधिक मजबुत बनाने गणेशोत्सव का विशेष महत्व है. ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने किया. वे गणेश चर्तुर्थी से शुरू हुए गणेशोत्सव के अतिमं चरण मे शहर के छोटे बडे गणेश मंडलो में विराजीत श्री गणेश के दर्शन हेतु विविध मंडलों को भेंट के दौरान बोल रही थी.
विधायक सुलभा खोडके व यश खोडके ने शहर के निलकंठ व्यायाम द्वारा संचालीत निलकंठ गणेशोत्सव मंडल, एक्य सवर्धन गणेशोत्सव मंडल, अंबागेट के भीतर मृगेंद्रमठ परिसर स्थित श्री शिवाजी गणेशोत्सव मंडल श्री लक्ष्मीकांत क्रीडा, कला व सांस्कृतिक गणेशोत्सव मंडल अंबागेट तथा हमालपुरा परिसर के बालवीर गणेशोत्सव मंडल हमालपुरा का राजा ंश्री तानाजी गणेशोत्सव मंडल, जागृती गणेशोत्सव मंडल, संभाजी गणेशोत्सव मंडल, बालअष्टविनायक गणेशोत्सव मंडल चिंचफैल , नेताजी सुभाष गणेशोत्सव मंडल रेंलवे स्टेशन चौक आदि गणेश मंडलो को भेेंट देकर बाप्पा की आरती की और दर्शन किए तथा परिसर के नागरिको को गणेशोत्सव की शुभकामना दी.





