मनपा का चुनाव केवल लडना नहीं, बल्कि जितना हैं
विधायक सुलभा खोडके ने कहां

* राष्ट्रवादी कांग्रेस परिवार का कार्यकर्ता सम्मेलन
अमरावती /दि 22 – चुनाव आते-जाते रहते हैं. और उसीे के इर्द-गिर्द राजनीतिक चलती रहती हैं. लेकिन समाज के सभी वर्गो के विकास और उनके जीवन से जुडे ज्वलंत मुद्दो को सुलझाने तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए समाज कारण अधिक महत्वपूर्ण हैं. राजनीति में कोई भी निर्णय लेते समय अपने साथियों को विश्वास मेे लेना जरूरी हैं. उनका साथ और आशीर्वाद भी असली ताकत हैं. इसी उद्देश्य से आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने परिवार सम्मलेन आयोजित कर अमरावती मनपा का शंखनाद किया हैं. मनपा में सत्ता स्थापित करने चुनाव केवल लडना नहीं, बल्कि जितना हैं. और जित के लिए पुरी ताकत और जोश के साथ काम में जुटना होगा. ऐसा विधायक सुलभा खोडके ने कहां.
मनपा चुनाव की पार्श्वभूमि पर रविवार 21 दिसंबर को स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन परिसर के खुले मंच पर राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार गुट के राष्ट्रवादी कांग्रेस परिवार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वे बोल रही थीं. विधायक सुलभा खोडके ने कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन से उपस्थित कार्यकर्ताओं में नया जोश और उर्जा भर दी.
कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से युवा नेता यश खोडके, राकांपा के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, श्री गौरक्षण संस्था व हिंदु स्मशान भूमि संस्था अध्यक्ष एड.रतनलाल अटल, प्रभाकरराव घाटोल, सुधीर लसनकर, भानुदास टवलारे, रामेश्वर गोदे, एड. किशोर शेलके, रीना नंदा, अविनाश मार्डिकर, शेख जफर, जयंत पुसतकर, एड. शोएब खान, नारायणराव दहाट, शिवाजीराव चोैधरी, वासुदेवराव वानखडे, रूपराव इंगले, अतुल सिंह राजनपुत, हारूण भाई सलीम सर, इमरान खान, एजाज खान, बिलाल खान, अश्विन चोैधरी, प्रकाश राउत, भोजराज काले, एड. नरेंद्र राउत, ऋतुराज राउत, मंगेश मनोहर, भास्कर ढेवले, अविनाश बोबडे, पुरूषोत्तम राणे, विष्णुपंत कांबे, पप्पूसेठ खत्री, सुभाष भटकर, संजय कुकरेजा, मधुकराव आठवले, प्रकाशराव खडसे, सतीश बसेरिया, प्रकाश बनारसे, अजय कोलटकर, संपदा सागर पासेबंद, सरोज सुंगनचंद गुप्ता, सपना ठाकुर, भूषण बनसोड, खालिद मास्टर, योगिता गिरासे, छबुताई मातकर, अपर्णा डहाके सहित बडी संख्या में पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विधायक सुलभा खोडके ने अपने संबोधन में आगे कहां कि राष्ट्रवादी कांग्रेस ने विकास योजनाओं, शैक्षणिक सुविधाओं, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवाओं, कल्याणकारी योजनाओं, युवा विकास, सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यक विकास जैसे सभी क्षेत्रो में प्रभावी कार्य किया हैं. इसलिए आगामी चुनावों में इन कार्यो का प्रचार-प्रसार जनता तक पहुंचना अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने कहां कि अमरावती के विकास को और गति देने तथा उसे नया आयाम देने के लिए मनपा में राष्ट्रवादी कांग्रेस की सत्ता स्थापित करना जरूरी हैं. सम्मेलन का प्रास्ताविक प्रशांत डवरे ने किया. व संचालन एवं आभार प्रदर्शन संदीप जुनघरे ने किया. इस सम्मेलन में राकांपा परिवार के कार्यकर्ता महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और युवा बडी संख्या में उपस्थित थे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया राकांपा में प्रवेश
शेगांव-रहाटगांव प्रभाग के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा महात्मा फुले बहुउद्देशीय संस्था अमरावती के कोषाध्यक्ष दीपक उर्फ गजाननराव लोखंडे ने अपने अनेक समर्थको के साथ विधायक सुलभा खोडके के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुंए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश लिया. जिसमें विधायक सुलभा खोडके ने उन्हें राष्ट्रवादी का दुप्पटा पहना कर पार्टी में स्वागत किया.
विधायक संजय खोडके ने विडियों कांफ्रेसिंग से किया संबोधित
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव विधायक संजय खोडके इस पारिवारीेक कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाले थे. लेकिन स्वास्थ्य के कारणो से वे सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो सके. इसके बावजूद उन्होंने विडिओ कांफ्रेंंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. विधायक संजय खोडके ने अपने संबोधन में कहां कि अमरावती महानगर राष्ट्रवादी कांग्रेस को मजबूत जनाधार प्राप्त हैं. जनता के मन में राष्ट्रवादी के प्रति जो विश्वास हैं, उसे मतो में बदलना होगा. इसके लिए पूरी ताकत से चुनाव लडकर मनपा पर राष्ट्रवादी कांग्रेस का झेंडा फहराना होगा.
विधायक संजय खोडके ने आगे कहां कि जब-जब राष्ट्रवादी कांग्रेस सत्ता में रहीं, तब-तक लिए गए निर्णयों, नीतियों ओैर विकास योजनाओं का पूरा लाभ अमरावती महानगर को मिला हैं. इसी कारण आज अमरावती शहर विकास के नए दौर से गुजर रहा हैं. अमरावती मनपा को नंबर-वन बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करने होंगे. और यह चुनाव न केवल लडना हैं, बल्कि जीतना भी है इसके लिए सभी को काम पर जुटने की अपील भी विधायक संजय खोडके ने की.





