रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा प्रभाग को बनाना है स्वच्छ-सुंदर
राकांपा के किशोर भुयार का दावा

* दो विधायक रहने से फंड की कमी नहीं होगी
* महापालिका चुनाव 2025
अमरावती/दि.19 – 15 जनवरी को होने जा रहे बहु प्रतीक्षित महापालिका आम चुनाव के लिए बडी संख्या में दावेदार सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की सत्ता में भागीदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गट से प्रत्येक प्रभाग से इच्छुकों की भारी भीड उमडी है. उसमें भी रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा प्रभाग 11 में युवा कार्यकर्ता किशोर भुयार का दावा मजबूत बताया जा रहा है. भुयार ने अमरावती मंडल से खास बातचीत में स्पष्ट कर दिया कि, उन्हें अपना प्रभाग स्वच्छ और सुंदर बनाना है. जिसके लिए उन्होंने काफी कुछ सोच रखा है और उनकी सोच को प्रभाग के वोटर्स अच्छा रिस्पॉन्स भी दे रहे हैं. इस चर्चा दौरान किशोर भुयार ने चुनावी मुद्दों, प्रचार की रणनीति और विकास के कामों सहित अनेक विषयों पर मुद्देसूद बात की.
* क्षेत्र को बनाना है सुंदर
किशोर भुयार ने बताया कि, प्रभाग 11 शहर के कुछ गिनती के विस्तृत प्रभाग समान काफी फैला हुआ है. ऐसे विस्तृत प्रभाग को लेकर उनकी अपनी कुछ कल्पना के साथ ही पार्टी के दोनों विधायकों संजय खोडके तथा सुलभा खोडके का बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त है. जिससे पूरा भरोसा है कि, रुक्मिणी नगर प्रभाग विकास की डगर पर आगे बढेगा. अनेक प्लानिंग को साकार करना है, नालिया, साफ-सफाई के मुद्दे तो है ही. इसके अतिरिक्त निवर्तमान जनप्रतिनिधियों द्वारा आधे-अधूरे छोडे गए कामों को भी पूरा करना है.
* प्रत्येक घर तक पहुंचाना है विकास
किशोर भुयार ने इस बातचीत में बताया कि, प्रभाग विस्तृत है. इसके बावजूद उनका प्रण है कि, प्रत्येक घर तक विकास कार्य पहुंचने चाहिए. एरिया की सभी नालियां पक्की होनी चाहिए, सडके अच्छी होनी चाहिए, स्ट्रीट लाइट का हर समय चुस्त-दुरुस्त रहना क्षेत्र में सुरक्षा की भावना सुदृढ करने जैसा महत्वपूर्ण है. इससे अपराधो पर भी अंकुश लगता है. भुयार ने दावा किया कि, प्रभाग के प्रत्येक क्षेत्र के प्रभावी, गणमान्य के साथ उनकी चुनाव को लेकर प्राथमिक चर्चा हो चुकी है. सभी ओर से बढीया रिस्पॉन्स प्राप्त हो रहा है.
* दो विधायक, नहीं अडेंगे काम
राकांपा के पैनल से घडी निशानी लेकर प्रभाग 11 से मनपा चुनाव लडने जा रहे किशोर भुयार के साथ सुजाता संजय बोबडे, जुम्मा नंदावाले और एक अन्य उम्मीदवार रहेंगे. भुयार ने बताया कि, पार्टी के दो विधायक संजय खोडके और सुलभा खोडके रहने से प्रभाग के विकास कामों के लिए भरपूर फंड उपलब्ध होगा. स्पष्ट है कि, निधि के अभाव में कोई काम नहीं रुकेगा. इसलिए विकास की डगर पर प्रभाग को आगे बढाने के वास्ते उनकी वोटर्स से अपील रहेगी. उन्होंने यह भी स्मरण कराया कि, पार्टी प्रमुख अजीत दादा महाराष्ट्र में वित्त विभाग संभाल रहे हैं. प्रभाग फ्रेजरपुरा से लेकर हमालपुरा तक विस्तृत है. ऐसे में 10-10 लोगों के साथ बातचीत करने के साथ संपर्क पर भुयार और उनके साथी उम्मीदवारों एवं समर्थकों का जोर है. उन्हें वोटर्स से अच्छा प्रतिसाद मिलने का भी दावा उन्होंने किया. लोगों को भरोसा हो रहा है कि, राष्ट्रवादी का पैनल महापालिका में पहुंचने पर विकास तेज गति से होगा. किशोर भुयार ने कहा कि, खोडके दंपति का मार्गदर्शन मनपा चुनाव में महत्वपूर्ण रहनेवाला है.
* विधायक के कार्यो का बल
किशोर भुयार ने कहा कि, विधायक संजय खोडके और विधायक सुलभा खोडके द्वारा किए गए विकास कार्यो का साथ भी उन्हें मनपा चुनाव में मिलना तय है. जिससे राकांपा उम्मीदवारों के फेवर में बडा लाभ होने की पूर्ण संभावना भुयार ने इस चर्चा दौरान व्यक्त की. उन्होंने दोहराया कि, प्रभाग और क्षेत्रवासियों के हित में पहले के आधे-अधूरे प्रकल्प को पूर्ण करने पर भी उनका जोर रहेगा. भुयार तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोर-शोर से मनपा चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. प्रत्यक्ष मतदान को एक माह से कम समय रह गया है.





