श्री रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय की छात्रा जान्हवी का सुयश

जिलाधिकारी कटियार ने स्वर्णपदक हासिल करने पर किया सम्मानित

अमरावती /दि.16– स्थानीय श्री हव्याप्र मंडल द्वारा संचालित श्री रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय एवं ज्युनियर कॉलेज की छात्रा जान्हवी मानतकर ने 3 से 5 दिसंबर के दौरान छत्रपति संभाजी नगर में आयोजित 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में सहभाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्पर्धा में कॉलीफाय किया. उसने इंदौर में हुई राष्ट्रीय स्पर्धा में भी स्वर्णपदक प्राप्त किया. जिसमें जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने श्री रामकृष्ण विद्यालय को भेंट देकर जान्हवी की उपलब्धी पर उसकी सराहना करते हुए सम्मानित किया.
जान्हवी की सफलता पर संस्था के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, उपाध्यक्ष श्रीकांत चेंडके, सचिव माधुरी चेंडके, मंडल अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, उपाध्यक्ष डॉ. विकास कोलेश्वर, सचिव प्रो. रवींद्र खांडेकर, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास देशपांडे तथा संस्था के सभी पदाधिकारी, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वाडेगांवकर, उपमुख्याध्यापिका आडे मैडम, पर्यवेक्षक खोब्रागडे सर और सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व खेेल शिक्षक अजमिरे, संजय मालवीय को आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी.

Back to top button