नारायण विद्यालय की सई जाधव का सुयश
सीबीएसई ताईक्वांडो स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

अमरावती /दि.11 – शहर के नारायण विद्यालय कि छात्रा सई जाधव का चयन सीबीएसई साउथ जोन और खेलों इंडिया ताइक्वांडो स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था. इस स्पर्धा में सई जाधव ने 46 कि.लो ग्राम वर्ग में सवर्ण पदक जीत कर शहर व अपनी स्कूल का नाम रोशन किया हैं. इस स्पर्धा का आयोजन उत्तर प्रदेश के इटावा में किया गया था.
सई जाधव की जीत पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल भेलकर, विद्यालय प्रबंधन समिति विभागाध्यक्ष डॉ. निलेश रेवस्कर, एच. ए. खान, शारीरिक शिक्षा विभाग की नेहा मानमोडे, क्षितीज मोहोड, संरक्षक बागे, सुजीत सारडे, अदिती काले, के साथ-साथ सभी शिक्षकोें, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. सई जाधव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय के प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक व प्रशिक्षको को दिया.





