जिस बेडरूम में सोया था दंपत्ति, उसी की अलमारी से माल पार

स्वस्तिक नगर में कासट के यहां बडी चोरी

* सोना, चांदी, कैश सहित 10 लाख का माल
* मोबाइल हैंड सेट और मोपेड भी ले गया चोर                                                                                                                      अमरावती/ दि. 22 -बडनेरा रोड से सटे स्वस्तिक नगर की दूसरी गली में हैरत अंगेज और सनसनीखेज चोरी की घटना उजागर होने से खलबली मची है. खेतीबाडी के कीटनाशक और दवाईयों का बिजनेस करनेवाले गोपाल विठ्ठलदास कासट के सिंगल स्टोरी बंगले से अज्ञात चोर लगभग 60-70 ग्राम सोना, करीब एक किलो चांदी और 1.5 लाख कैश ले उडा. आरोपी ने कासट की प्लेजर मोपेड और श्रीमती नीता कासट का मोबाइल हैंडसेट भी चुराकर रफू चक्कर हो गया. बडी बात यह है कि जिस शयनकक्ष में कासट दंपत्ति निद्रालीन थे. उसी कमरे की लकडी की अलमारी के ड्रॉवर से कीमती सामान और नगदी चोरी गई है.
* खिडकी ग्रील का रॉड तोडा
गोपाल कासट ने अमरावती मंडल को बताया कि बंगले के ड्राइंग रूम की खिडकी का गज टेढा कर चोर घर में घुसा होगा. उसने बेडरूम में सोए कासट दंपत्ति की परवाह न करते हुए अलमारी खोलकर ड्रॉवर बगल के कमरे में ले जाकर वहां कीमती सामान बटोर लिया और खाली पर्स आदि वहीं छोड गया.
* कैसे नहीं टूटी तंद्रा ?
गोपाल कासट ने बताया कि वे खुद हैरान है. उनके कक्ष में ही अलमारी से अज्ञात चोर माल उडा ले गया और उनकी अथवा पत्नी नीता देवी की नींद नहीं टूटी. कासट ने कोई बेहोशी की दवा के चोर द्बारा उपयोग की आशंका को हालांकि खारिज किया तथापि परिसर के लोगों ने इस बात की प्रबल संभावना व्यक्त की. यह भी बताया गया कि चोर ने बाकायदा गोपाल कासट की पैंट की जेब से चाबियां लेकर अलमारी इतमिनान से खोली. वह जाते जाते लेझर वाहन और श्रीमती कासट का ओप्पो कंपनी का हैंड सेट भी ले गया.
* तडके खुली आंख और पता चला
गोपाल कासट की नींद हमेशा की तरह तडके पौने 5 बजे के दौरान खुली. उन्होंने देखा कि अलमारी के ड्रॉवर खुले हैं. उनका माथा ठनका. उन्होंने तत्काल पत्नी को जगाया. घर में इधर- उधर देखा तो बगल के कक्ष में भी सामान पडा था और अलमारी खुली थी. ड्राइंग रूम की खिडकी का गज टेढा किया हुआ था. तुरंत राजापेठ पुलिस को खबर की. पौ फटते ही पुलिस दल थानेदार पुनीत कुलट के नेतृत्व में कासट के बंगले पर पहुंचा. अंगुली के निशान लेने वाले दस्ते को भी लाया गया. पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर अज्ञात सेंधमारों की तलाश शुरू कर दी है. घटना से संपूर्ण स्वस्तिक नगर में खलबली मची है. लोग एक दूसरे को सावधान सतर्क रहने की सलाह देते गये.

Back to top button