संविधान अमृत महोत्सव को भूल गई सरकार

पत्रवार्ता में बसपा पदाधिकारियों ने लगाया आरोप

* 16 को बसपा का विशाल सम्मेलन आयोजित करने की दी जानकारी
अमरावती/दि.12 – भारतीय संविधान को अस्तित्व में आए 75 वर्ष पूरे हो रहे है. जिसके चलते भारत सरकार ने पूरे सालभर के दौरान संविधान अमृत महोत्सव मनाए जाने की घोषणा की थी. परंतु इस घोषणा पर हकीकत में कहीं कोई अमल होता दिखाई नहीं दे रहा. साथ ही साथ सरकार द्वारा बहुजन समाज की भी बडे पैमाने पर अनदेखी की जा रही है और आरक्षण के मामले में तुष्टीकरण की नीति को अपनाया जा रहा है. इन तमाम स्थितियों पर विचारविमर्श करने तथा आंदोलन की रुपरेखा को तय करने के लिए बहुजन समाज पार्टी द्वारा आगामी 16 अगस्त को अमरावती में बसपा का विशालकाय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में बसपा के जिलाध्यक्ष अजय गोंडाणे द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, सन 1947 में जब 15 अगस्त को देश आझाद हुआ था, तो इसके अगले ही दिन 16 अगस्त को लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे ने विशालकाय मोर्चा निकालते हुए नारा दिया था कि, देश की जनता भूखी है, यह आजादी झूठी है. आज भी लगभग कुछ उसी तरह की स्थिति है. क्योंकि मेहनतकश व मजदूर वर्ग दिनोंदिन गरीब होता जा रहा है और आजादी का फायदा केवल अमीरों व पुंजीपतियों को ही मिल रहा है. साथ ही सरकार द्वारा बडे पैमाने पर जातियता का जहर घोलते हुए अलग-अलग जातियों को एक-दूसरे से लडाया जा रहा है. इसके अलावा आरक्षण को खत्म करने हेतु सरकारी नौकरियों का निजीकरण किया जा रहा है और मनपा व जिप की हजारों सरकारी शालाओं को भी बंद किया जा रहा है. ताकि बहुजन समाज को शिक्षा की राह से दूर रखा जा सके. इन्हीं तमाम बातों पर विचारविमर्श करने के लिए आगामी 16 अगस्त को सुबह 11 बजे से अमरावती के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में बसपा का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एड. सुनील डोंगरे की अध्यक्षता के तहत आयोजित होने जा रहे इस विशाल सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक व महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी सांसद राजाराम द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा. साथ ही इस अवसर पर पार्टी के पश्चिम जोन प्रभारी राजेंद्र कांबले, इंजी. दादाराव उईके, एड. विद्यासागर वानखडे, एड. साहेबराव शिरसाट, धर्मपाल इंगले व देवानंद गवई तथा भाईचारा कमिटी के प्रदेश संयोजक एड. एल. बी. इंगले बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देने के साथ ही बसपा के जिलाध्यक्ष अजय गोंडाणे ने सभी बहुजन समाजबंधुओं से इस सम्मेलन में उपस्थित रहने का आवाहन भी किया है.

Back to top button