कक्षा 4 व 7 की शासकीय छात्रवृत्ति परीक्षा 26 अप्रैल को
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

अमरावती/दि.8- महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे द्वारा आयोजित की जाने वाली शासकीय छात्रवृत्ति परीक्षा अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पुनः कक्षा 4 और कक्षा 7 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी. पिछले कुछ वर्षों से यह परीक्षा कक्षा 5 व 8 के लिए ली जा रही थी, लेकिन शिक्षा विभाग के नए निर्णय के अनुसार अब यह बदलाव लागू किया गया है.यह परीक्षा रविवार, 26 अप्रैल 2026 को होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2026 है.
3 से 17 फरवरी 2026 तक विलंब शुल्क के साथ 18 से 23 फरवरी 2026 तक अतिविलंब शुल्क के साथ24 से 28 फरवरी 2026 तक अति विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्रीमती प्रिया देशमुख एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) श्री सतीश मुगल ने पालकों व शिक्षकों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी इस महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति परीक्षा से वंचित न रहे. उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर 2025 को कक्षा 5 व 8 के लिए यह छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई थी, जो इन कक्षाओं के लिए अंतिम वर्ष था. आगे से यह परीक्षा केवल कक्षा 4 व 7 के लिए ही आयोजित की जाएगी। वर्तमान में कक्षा 7 में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षा का अवसर न छूटे, इसलिए उनके लिए यह परीक्षा विशेष रूप से 26 अप्रैल 2026 को आयोजित की जा रही है. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारीपर उपलब्ध है.





