अथर्व पदवाड की शानदार सफलता
जिलास्तरिय शालेय बुद्धिबल स्पर्धा में हासिल किया द्वितीय स्थान

अमरावती /दि.15 – क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय (पुणे), जिला क्रीडा परिषद एवं जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ुविगत 11 सितम्बर को जिलास्तरीय शालेय बुद्धिबल स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें अंडर-19 गुट के तहत भंवरीलाल सामरा विद्यालय के कक्षा नौंवी के छात्र अथर्व विवेक पदवाड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जिसके चलते अथर्व पदवाद का विभागीय बुद्धिबल स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु चयन किया गया है.
अथर्व पदवाड की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय, कोच, परिवार एवं पूरे अमरावती जिले में उसके सम्मान में बधाई संदेशों का दौर जारी है. भटवाडी परिसर निवासी प्रतिष्ठित नागरिक विवेक पदवाड के सुपुत्र अथर्व पदवाड ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के मुख्याध्यापक, प्रशिक्षक एवं माता-पिता को दिया है.





