यादगार रहा कृतज्ञता व स्नेह मिलन समारोह

तिवसा में स्व.भैयासाहेब ठाकुर की स्मृति में आयोजन

* एड. यशोमति ठाकुर की मुख्य उपस्थिति
तिवसा/दि.30 -हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोकनेता स्वर्गीय भैयासाहेब ठाकुर की स्मृति में तिवसा में दिवाली और भाऊबीज के अवसर पर नारी शक्ति को समर्पित ‘कृतज्ञता, मैत्री और सम्मान समारोह’ अत्यंत उत्साहपूर्ण और भावुक वातावरण में आयोजित किया गया. समाज की सच्ची शक्ति बन चुकी समर्पित महिलाओं, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं और नर्सों का सम्मान किया गया और उनकी सेवा के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरावती लोकसभा सांसद बलवंत वानखडे थे, जबकि पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर उद्घाटक के रूप में उपस्थित थीं. उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक प्रेरणादायक और आत्मीय स्पर्श दिया. समारोह की शुरुआत महामानव की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई. इस समय स्वर्गीय भैयासाहेब ठाकुर के सामाजिक कार्यों को याद किया गया और उनके कार्यों का सम्मान किया गया. महिलाओं के प्रति कृतज्ञता की भावना को बनाए रखने के लिए, एड. यशोमति ठाकुर ने महिला व बाल विकास मंत्री रहते दौरान यह समारोह शुरु किया था. तबसे लेकर आज तक यह उपक्रम निरंतर जारी है.
समारोह में तिवसा नगराध्यक्ष प्रतिभा गौरखेडे, उपाध्यक्ष प्रिया विने, महिला कांग्रेस की रूपाली काले, प्रतिभा भगत, अर्चना भोंबे, माधुरी पुसाम, मंगला बाखडे, पूनम कालमेघ, तिवसा तालुका कार्यकारी अध्यक्ष वैभव वानखडे, सुरेश मेटकर, रवि राऊत, पूर्व नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, शहराध्यक्ष सेतु देशमुख, श्रद्धा बेलुरकर, अरविंद मालवे, धारगे, सुनील बाखडे, गौरव चौधरी, आकाश मकेश्वर, तुषार लेवटे, अनंत शेंद्रे सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारीगण बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सहायिका और परिचारिका बहनों को सम्मानचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. उनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण को सलाम करते हुए, सभी को ‘स्नेह का उपहार’ देकर इस पल को और भी भावुक बना दिया गया. इसके साथ ही, दिवाली और भाऊबीज के अवसर पर स्नेह मिलन समारोह भी मनाया गया. महिलाओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाए दीं और स्नेह के वातावरण में हर्ष और एकता का पर्व मनाया. इस स्नेह सम्मेलन में हंसी-खुशी, गीत-संगीत और संवाद के माध्यम से सामाजिक एकता का एक सुंदर संदेश दिया.कार्यक्रम का संचालन प्रभावी ढंग से किया गया तथा मुख्य अतिथि के भाषण में महिला सशक्तिकरण को सम्मानित किया गया.

Back to top button