विवाह मंडप में पहुंचने से पूर्व दूल्हे की दुर्घटना में मौत

घर में शुरू थी शादी की

भंडारा/ दि. 10 – विवाह मंडप में पहुंचने से पूर्व ही सडक दुर्घटना में दूल्हे की मृत्यु होने की घटना भंडारा- नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग के पिंपरी (पू.) के पास कवडसी फाटा पर गुरूवार 8 जनवरी की रात 8 बजे घटित हुई. रविवार 11 जनवरी को मृतक युवक का विवाह था. उसकी तैयारी घर में शुरू रहते परिवार पर दु:खों का पहाड टूट पडा.
पिंपरी (पू.) के पास कवडसी फाटा पर गुरूवार की रात राष्ट्रीय महामार्ग पर ट्रक ने पैदल जानेवाले युवक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में भंडारा के वार्ड नं. 2 में रहनेवाले दुर्गेश किशोर लांजेवार (33) नामक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्गेश का गांव की ही युवती से ही विवाह होनेवाला था. शादी की तैयारी शुरू रहते कवडसी फाटा पर वह कुछ काम से गया था. सडक पार करते समय भंडारा की तरफ से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एम.एच.14/एल.एक्स- 4219 के चालक ने गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए दुर्गेश को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दुर्गेश के सिर पर गंभीर चोटें आने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना से लांजेवार परिवार में शोक व्याप्त है. जवाहर नगर पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक दुर्गेश यह परिवार का इकलौता बेटा था. 11 जनवरी को दुर्गेश का विवाह रहने से घर में शादी की जोरदार तैयारी शुरू थी. लेकिन नियती को शायद यह मंजूर नहीं था. एक तरफ शादी की तैयारी में लांजेवार परिवार व्यस्त रहते दुर्गेश की दुर्घटना में मृत्यु होने से लांजेवार परिवार पर दु:खों पहाड टूट पडा है. शुक्रवार को सुबह ठाणा पेट्रोल पंप पर दुर्गेश का अंतिम संस्कार किया गया. जवाहर नगर पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button