प्रजातंत्र के प्रहरी पोलिंग पार्टियां पुलिस बंदोबस्त में बूथों के लिए रवाना

अमरावती – कल 15 जनवरी गुरूवार को होने जा रहे महापालिका आम चुनाव 2026 के मतदान हेतु आज राजापेठ झोन और पुराना तहसील कार्यालय स्थित झोन 3 के कार्यालय से ईवीएम और समस्त मतदान सामग्री लेकर प्रस्थान करती पोलिंग पार्टियां के दृश्य कैमरे में लिए हैं हमारे प्रेस फोटोग्राफर शुभम अग्रवाल ने.समस्त अमरावती कल सबेरे 7.30 बजे से शुरू होती मतदान प्रक्रिया के लिए उत्साही नजर आ रही है. पुलिस के अच्छे खासे बंदोबस्त के बीच सील की गई कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और छपाई सामग्री का वितरण संबंधित केेंद्राध्यक्ष और सहायक मतदान अधिकारियों को किया गया.

Back to top button