गुलशन टावर परिसर में गंदगी का अंबार

8 दिनों से कचरे का ढेर, मनपा बेखबर

* शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं
अमरावती/दि.27 -शहर के व्यस्त इलाके गुलशन टावर के पास पिछले 8 दिनों से कचरे का ढेर जमा होने से स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हैरानी की बात यह है कि यह इलाका बैंक, कोचिंग क्लास और बड़े मार्केट से घिरा हुआ है, जहाँ दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है. मार्केट परिसर में कूडा-कचरा बडे पैमाने पर फैला रहने से यहां के लोगों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. एक ओर जहां स्वच्छता का संदेश दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर सफाई का बंटाढार दिख रहा है. सफाई को लेकर मनपा के दावे फेल दिख रहे है.
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कचरे की बदबू से राहगीरों, दुकानदारों और विद्यार्थियों को गंभीर दिक्कत हो रही है. कई लोगों ने महानगरपालिका (मनपा) को कचरे की फोटो भेजकर शिकायत की, वहीं कुछ नागरिकों ने सीधे फोन के माध्यम से भी सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. कचरे के ढेर के कारण इलाके में मच्छर और गंदगी फैलने का खतरा बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का डर भी सता रहा है.
नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही कचरा नहीं उठाया गया, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं. स्थानीय लोगों ने मनपा प्रशासन से तत्काल सफाई अभियान चलाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. अब देखना यह होगा कि मनपा इस गंभीर समस्या पर कब ध्यान देती है और नागरिकों को राहत मिलती है या नहीं.

Back to top button