हबलानी परिवार ने रखी राज्य मंेंं पहले मॉल की नींव

मंत्रोचारण के बीच विधीवत भूमिपूजन संपन्न

* हबलानी परिवार को दी शहरवासियों ने शुभकामनाएं
अमरावती /दि.15 – व्यापार और विस्तार के साथ ग्राहको को एक ही छत के निचें सुविधा प्रदान करने की कोशिश करने वाले ‘आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल’ के संचालक हबलानी परिवार ने अब एक ऐसा मॉल साकार करने का फैसला लिया हैं. जो दिखने में भव्य हो और साथ में एक ही ब्रांड की अलग-अलग वैरायटी आपको एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सके, यह प्रयास किया जा रहा हैं. इसी प्रयास को साकार करने की ओर अपना एक कदम बढाते हुए हबलानी परिवार ने पारिवारिक महौल में इस भव्य वास्तु की नींव रखते हुए भूमिपूजन किया. पंडित महेश शर्मा व पंडित हितेश शर्मा के मंत्रोचारण के बीच भूमिपूजन की विधी संपन्न हुई.
स्थानीय नांदगांव पेठ परिसर के बोरगांव धर्माले स्थित बिजलैंड में ‘आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल’ के संचालक पूरणसेठ हबलानी व परिवार द्वारा परिसर में ढाई एकड यानि 1 लाख स्क्वे. फीट मेें तीन मंजिला मॉल का निर्माण किया जा रहा हैं. जिसमें पांच लीफ्ट के साथ एक्सेलेटर की सुविधा होंगी. ‘आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल’ ने हमेशा ही कपडो के व्यापार मेे भी कुछ नया देने का प्रयास किया हैं. इस कारण इस बार भी कपडो के ही विविध सेक्शन को स्वतंत्र रूप में इस मॉल में स्थापित किया जाएंगा. जिसमें साडी, घागरा ओढणी, वेडिंग, ब्राईड व ग्रूम के स्वतंत्र विभाग, ड्रेस, गाउन, दुल्हे के लिए अलग विभाग, परिवार के अन्य सदस्यो के लिए स्वतंत्र विभाग, ऐसे विविध विभाग तैयार किए जाएंगे.
इस तीन मंजिला इमारत में हर मंजिल करीब 50 हजार स्क्वे. फिट की तैयारी की जाएंगी. इसमें विशेष यह कि इस मॉल को चारों तरफ से रोड उपलब्ध हैं. जिसके कारण यहां चारो ओर से यातायात कि सुविधा मुहैय्या कि गई हैं.इसके अलावा परिसर में ही 35 हजार स्क्वे.फिट की स्वतंत्र जगह ली गई हैं. जहां भव्य पार्किंग की व्यवस्था होगीं. इस नए मॉल में कंपनी काउंटर भी लगाए जाएंगे. इसके साथ ही आने वाले समय में फूट जोन अथवा गेम जोन बनाने पर भी विचार किया जा रहा हैं. इस 1.50 लाख स्क्वे. फीट में बनने वाली इस बिल्डिंग को हबलानी परिवार का एक वर्ष में यानि वर्ष 2026 तक पूरा करने का मानस हैं. इसका सिविल वर्क रोहित पूंशी कैफ डिजाइनर द्वारा पूरा किया जाएंगा. साथ ही इंटेरियर का काम ए.बी. इंटेरियर व डिजाइनर नागपुर की टीम संभालेगी.
राज्य में पहली बार स्थापित इस भव्य वास्तु के भूमिपूजन समारोह में सर्वप्रथम परिवार के स्वर्गीय एंव वरिष्ठ को याद किया गया. और उसके पश्चात लक्ष्मी माता, भगवान गणेश की आराधना करने के बाद कुदाली मारकर वास्तु का भूमिपूजन किया गया. इस समय रोशनलाल हबलानी, मनोहरलाल हबलानी, सुरेशलाल हबलानी, पुरणलाल हबलानी, लक्ष्मणलाल हबलानी, अविनाश हबलानी, योगेश हबलानी, संदीप हबलानी, रोहित हबलानी, सारांश हबलानी, अक्षय हबलानी, यश हबलानी, उत्कर्ष हबलानी के साथ परिवार की महिला सदस्या भी उपस्थित थी. सभी ने पूजा विधी में हिस्सा लिया. जिसे पंडित महेश शर्मा व पंंडित हितेश शर्मा ने पूरा किया. आरती व भजनोे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
इस अवसर पर पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष संतोष सबलानी, बलदेव बजाज, जगदीश छतवानी, महेश किंगरानी, बंटि पारवानी, राजकुमार दुर्गाई, डॉ. मनीष गवई, डेटाराम मनोजा, अंकुश गोयनका, रामलाल गंगवानी, मुकेश गंगवानी, राम सबलानी, चिराग किंगरानी, सुनील किंगरानी, नरेंद्र किंगरानी, सुनील डेंम्बला, राजा शादी, दीपक तलडा, दीपक हरवानी, मयमर छतवानी, जितेंद्र सिंघ सलूजा, प्रतिदिन अखबार व वृत्तकेसरी के संस्थापक संपादक नानक आहुजा, प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा, रमेश आहूजा, वंश आहूजा एंड.वासुदेव नवलानी, जय हेमराजानी, शशि हेमराजानी, एड प्रदीप चांडक, तुषार वरणगांवकर, पवन बजाज, श्रद्धा फैमिली शॉप के संचालक पुराणलाल चोपडे, आयल सिंघानी, जिलाधिकारी कार्यालय के विधी विशेषज्ञ एंड नरेंद्र वोरा, सत्यवान हरवानी, मुकेश तलडा, शमनलाल खत्री, राजेश नानवानी, मुकेश खत्री, संजय राजपूज, राजेश खत्री, राजेश चावला, बिजीलैंड, एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराज बजाज के साथ बडी संख्या में उपस्थिति दर्ज कर शहरवासियों ने हबलानी परिवार को शुभकामनाएं दी.

Back to top button