बेनोडा भीमटेकडी प्रभाग 10 में पंजे का जोरदार प्रचार

रामटेके, मानकर,श्रीधर देशमुख, रोशन पीठेकर को प्रभागवासियों का प्रतिसाद

* कांग्रेस के बडे नेता भी पदयात्राओं में साथ
अमरावती/ दि. 5महापालिका के बेनोडा भीमटेकडी- दस्तूर नगर प्रभाग 10 में कांग्रेस उम्मीदवार नीलिमा भास्कर रामटेके, सुवर्णा मिलिंद मानकर, रोशन उत्तम पीठेकर और श्रीधर अशेाक देशमुख के एकत्रित प्रचार से क्षेत्रवासी प्रभावित होने का दावा किया जा रहा है. उसी प्रकार प्रचार रैली में शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर, डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, विलास इंगोले ने पार्टी प्रत्याशियों को मार्गदर्शन किया. प्रचार पदयात्रा में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहभागी होकर क्षेत्र में पंजे का माहौल बनाने की कोशिश की है.
एक प्रभाग, एक विचार, एक निर्धार की घोषणा के साथ कांगे्रस उम्मीदवारों ने जोरदार प्रचार प्रारंभ किया है. विभिन्न क्षेत्र और समाज का प्रतिनिधित्व करनेवाले चारों उम्मीदवारों नीलिमा रामटेके, सुवर्णा मानकर, रोशन पीठेकर, श्रीधर देशमुख का अपने- अपने क्षेत्र की समस्या और जन अपेक्षाओं का पूरा अहसास होने से वे लोगों की सेवा में सदैव उपस्थित रहते हैं. प्रचार रैली में विभिन्न एरिया का दौरा करते हुए साफ अनुभव हुआ कि क्षेत्रवासी उन्हें जोरदार प्रतिसाद दे रहे हैं. प्रचार पदयात्रा में समाज के सभी घटक के युवा, महिलाएं शामिल हो रही है. जिससे जनता का प्रतिसाद बढ रहा है. उम्मीदवार और उनके समर्थकों का उत्साह भी इसी कारण बढ रहा है.

Back to top button