आज नहीं हो सकी सुनवाई

मनपा चुनाव 2025

* प्रारूप प्रभाग रचना का मामला
अमरावती/ दि. 19-महापालिका द्बारा चुनाव के लिए बनाई गई प्रारूप प्रभाग रचना पर आयी आपत्तियों पर सुनवाई का तीसरा दौर आज नहीं हो सका. बताया गया कि आज की सुनवाई सोमवार 22 सितंबर तक टाल दी गई है. उल्लेखनीय है कि गत दो दिनों से जिला चुनाव अधिकारी के रूप में कलेक्टर आशीष येरेकर यह सुनवाई ले रहे हैं. आज तीसरे दौर की सुनवाई का कामकाज नहीं हो सका.
उल्लेखनीय है कि 17 और 18 सितंबर को दो दिनों में केवल 27 आवेदक ही सुनवाई दौरान उपस्थित रहे. जबकि गुरूवार की सुनवाई के समय 23 एतराज उठाने वाले पहुंचे ही नहीं. अब सोमवार को लगभग 43 एतराज पर सुनवाई होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि कलेक्टर को सुनवाई पश्चात यह मामला अंतिम प्रभाग रचना के लिए मंजूरी हेतु शहरी विकास मंत्रालय भेजना है. जहां से यह विषय चुनाव आयोग को भेजा जायेगा. 8-10 अक्तूबर दौरान अंतिम प्रभाग रचना जारी होगी. तब उसके बाद वोटर लिस्ट भी फाइनल होगी.

Back to top button