मंदिर में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/दि.30शहर में मंदिर चोरी करने वाले रिकॉड में दर्ज हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके द्वारा की गई कुल 2 चोरी के मामलों का खुलासा किया है. यह करवाई सोमवार, 29 दिसंबर को क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा की गई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गोपाल मोहन युवनाते (42, पांढरघाटी वरूड) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को खोलपुरी गेट पुलिस द्वारा दिसंबर न महीने में दो मंदिर के भीतर हुई चोरी को लेकर जांच करने में जुटी हुई थी. जांच के दौरान अपराध शाखा को सूचना प्राप्त हुई कि चोरी के मामले का आरोपी चोरी करने के उद्देश्य से गांधी चौक परिसर में घूम रहा है. जानकारी के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने गांधी चौक परिसर से गोपाल मोहन युवनाते (42) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी रामचंद्र युवनाते के साथ मिलकर अमरावती शहर के खोलापुरी गेट और बडनेरा थाना क्षेत्र में मंदिर चोरी करने की कबूली दी. आरोपी का साथी रामचंद्र, वनाते फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है. आरोपी ने खोलापुरी गेट, बडनेरा थाना क्षेत्र के मंदिर में चोरी करने की बात कबूल की है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त राकेश ओला के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण, गजानन सोनुने, दीपक सुंदरकर, सचिन बहाळे, जहीर शेख, अतुल संभे, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम एवं संदीप चव्हाण ने की है.

Back to top button