अमेरीका गए लेखाधिकारी के घर चोरी

डॉक्टर कॉलोनी की घटना, 16.33 लाख रुपए का माल उडाया

अमरावती/दि.12 – शहर के कठोरा नाका परिसर के डॉक्टर कॉलोनी में रहनेवाले एक विभागीय अधिकारी के बंद मकान को निशाना बनाते हुए 16 लाख 33 हजार रुपए का माल शातीर चोर ने उडा लिया. यह घटना 23 दिसंबर से 11 जनवरी के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक विभागीय वरिष्ठ लेखा अधिकारी पत्नी समेत अमेरिका अपनी बेटी को मिलने के लिए गए थे. उनके घर से शातीर चोर ने 235 ग्राम सोना, 663 ग्राम चांदी के दागिने और डेढ लाख रुपए नकद समेत कुल 16.33 लाख रुपए काम माल चुरा लिया. यह घटना रविवार 11 जनवरी को उजागर हुई. सतीश रामचंद्र बोर्डे के घर यह चोरी हुई. सतीश बोर्डे यह वरिष्ठ विभागीय लेखाअधिकारी हैं. वह फिलहाल शेगांव में कार्यरत है. उनकी बेटी अमेरिका के सॅन फ्रान्सिस्को शहर में एक कंपनी में कार्यरत है. इस कारण व अमेरिका रहती है. बेटी को मिलने के लिए बोर्डे दम्पति 23 दिसंबर को भारत से अमेरीका गए थे. उसी का लाभ उठाते हएु चोर ने बोर्डे के घर में प्रवेश कर पीछे की लकडे की खिडकी और लोहे की ग्रील काटी और घर में प्रवेश किया. पश्चात अलमारी के लॉकर में रहा सोना और चांदी के आभूषण व नकद राशि चुरा ली.

चोर ने सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदली
बोर्डे के घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. शातीर चोर ने चोरी करते समय कैमरे की दिशा बदलकर खुद के चेहरे अथवा गतिविधि कैमरे में नहीं आने दी. साथ ही यह चोरी चार से पांच दिन पूर्व शाम के दौरान होने का प्राथमिक अनुमान पुलिस ने दर्शाया है.

Back to top button