शादी के धामधूम में घर फोडी

बडनेरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.26 – एक तरफ बेटी के शादी की धामधूम और खुशी का वातावरण रहते दूसरी तरफ शातीर चोर ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए 48 हजार रुपए का माल चुरा लिया. इस प्रकरण में अनुप्रिया नामक 47 वर्षीय महिला की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने 24 जनवरी की रात मामला दर्ज किया हैं.
साईनगर के सानेगुरूजी नगर निवासी अनुप्रिया नामक महिला के बेटी का विवाह 24 जनवरी को था. यह समारोह रहाटगांव रिंग रोड के एक मंगल कार्यालय में आयोजित किया गया था. शादी की पूर्व संध्या को यानी 23 जनवरी की शाम बेटी का परिवार और आए हुए महमान घर को ताला लगाकर मंगल कार्यालय रवाना हो गए. शनिवार को विवाह समारोह समाप्त होने के बाद देवकुंडी की विधि के लिए दूल्हा और दूल्हन घर आनेवाले थे. इसके लिए शाम को परिवार के सदस्य घर पहुंचे तब उन्हें रसोई घर का दरवाजा टूटा हुआ दिखाई दिया. घर में प्रवेश करने पर दोनों बेडरूम की अलमारी का साहित्य अस्तव्यस्त पडा था. अलमारी की जांच करने पर 6 ग्राम सोने के आभूषण और 18 हजार रुपए नकद समेत कुल 48 हजार रुपए का माल गायब था. बडनेरा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button