तलाक के लिए कोर्ट में आये पति पत्नी को सुलह करके भेजा घर
आपसी समझौते से विवाद पर लगा पुर्णविराम

परतवाड़ा/दि. 5-न्यायालय में पति पत्नी के विवाद के अनेक मामले न्यायालय में दाखिल होते है. इसमें मुख्य कारण पति पत्नी के बीच समन्वय, समझदारी का अभाव, संदेहवृत्ति ऐसे अनेक कारण होते है. इसके कारण अनेक परिवार तबाह होने के कगार पर है. जिसके कारण पति-पत्नी का समुपदेशन कर उनके बीच सुलह करने का काम एड. रवींद्र गोरले और एड. प्रशांत गाठे व उनके सहाकारी एड. सौरव प्रधान, एड. अनुराधा प्रधान व रुपाली माकोडे इनके अथक प्रयासों से किया गया. तलाक तक लेने को तैयार पति-पत्नी को समझाकर उनका आपसी समझौता करके यह मामला निपटाया गया. पति-पत्नीका सुखी परिवार फिर से आरंभ करने के चलते जिला व सत्र न्यायाधीश अचलपुर श्रीमान ढोके साहेब व सह दिवाणी न्यायाधीश वरिष्ठस्तर श्रीमान आलेवार साहेब ने इन दोनों पति-पत्नी का सम्मान कर सत्कार किया व शुभेच्छाएं प्रदान की. जिसके चलते न्यायाधीशों के साथ ही वकीलों की भी प्रशंसा की जा रही है.





