दर्यापुर में भी आयकर विभाग की धडक
उप निबंधक कार्यालय में व्यवहारों की जांच

* दो दिन शुरू रही पडताल
अमरावती/ दि. 22-देर से मिले समाचार के अनुसार आयकर विभाग की अपराधिक जांच टीम ने दर्यापुर के उप निबंधक कार्यालय में पिछले सप्ताह धडक देकर वहां हुए वर्ष भर के व्यवहारों की जांच पडताल की. काफी कागजात आयकर विभाग का दल अपने साथ ले जाने की जानकारी देते हुए खबर में दावा किया गया कि पुष्टि और जांच अमरावती में दो दिनों तक जारी रही. दर्यापुर के अलावा पूर्व विदर्भ के भंडारा में भी इसी प्रकार की पडताल आयकर विभाग द्बारा की गई.
समाचार के अनुसार आयकर विभाग ने बडे व्यवहार छिपाने की कोशिश किए जाने के शक में गत अगस्त से अनेक उप निबंधक कार्यालयों में जांच पडताल शुरू का ढेरो दस्तावेज जब्त किए. विभाग का संदेह है कि कई व्यवहारों में आयकर विभाग से छिपाए गये प्रकरणों में सहकारिता बैंकों के भी लिप्त होने का अंदेशा व्यक्त किया है. आयकर विभाग इन बैंक अधिकारियों को शीघ्र्र दस्तावेजो के साथ बुला सकता है.
विदर्भ में दत्त पंजीयन के 119 उप निबंधक कार्यालय हैं. आयकर विभाग के विशेष दस्ते ने गत कुछ माह में अधिकांश दफ्तरों का सर्वे पूर्ण कर लिया है. पंजीयन नेटवर्क में आयकर की कार्रवाई से असहज स्थिति बनने की जानकारी है. विभाग के सूत्रों के हवाले से खबर में दावा किया गया कि कई बडे सौदों को छिपाकर 800 करोड से अधिक के लेन देन की जानकारी आयकर विभाग को नहीं दी गई.





