आगामी मनपा चुनाव में पैसो के खेल पर रहेगी ‘आयकर’ की नजर

चुनाव आयोग की सुचना के बाद विशेष कक्ष स्थापित

मुंबई /दि.24 – आगामी मनपा चुनाव में पैसो के गैर व्यवहार को रोकने के लिए आयकर विभाग की कडी नजर रहेंगी. जिसके लिए आयकर विभाग ने चुनाव आयोग की सुचना के बाद विशेष कक्ष स्थापित किए हैं.
राज्य में मुंबई सहित 29 महापालिका के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा. जिसमें पैसो का बडे प्रमाण में इस्तेमाल किए जाने की संभावना दर्शाई जा रही हैं. जिस पर अब आयकर विभाग द्वारा विशेष कक्ष स्थापित किए गए हैं. विशेष कक्ष अधिकारी और कर्मचारी ऐसा पैसा कहां, कैसे इस्तेमाल किया जा रहा हैं. इस बात की गोपनीय जानकारी लेकर कार्रवाई करेगे. जिसके लिए पुलिस विभास से भी वे समन्वय रखेगें
राज्य चुनाव आयोग ने राज्य उत्पादन शुल्क अधिकारी को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं की अवैध शराब बिक्री कहा-कहा हो रही है. इस पर वॉच रखे दुसरे प्रांतो से भी बडे प्रमाण मेे शराब लाकर मतदाताओं में बाटने की भी संभावना हैें जिस पर कडी नजर रखे और चेक पोस्ट की यंत्रणा को भी और अधिक सक्रिय करें.

साडी व अन्य कुछ भेटवस्तुओं पर भी रहेंगी. नजर
गुजरात से बडे प्रमाण में साडियां लाकर महिला मतदताओ को बाटने की शिकायत नगर परिषद के चुनाव में चुनाव आयोग से कि गई थी. जिसकी जांच करने के लिए पुलिस विभाग को चुनाव आयोग द्वार कहां गया था. मनपा चुनाव में भी साडियां व अन्य भेट वस्तु बाटने के लिए लाई जा सकती हैें इस पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेंगी.

Back to top button