रोटरी एनक्लेव बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब ‘इंद्रपुरी धूम’ टीम ने जीता

अमरावती/दि.15 -अमरावती में आयोजित रोटरी एनक्लेव बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी की ‘धूम’ टीम ने रोमांचक फाइनल मैच जीतकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. अमरावती रोटरी के कुल तीन क्लबों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. इनमें रोटरी अंबानगरी की 3, रोटरी इंद्रपुरी की 2 और रोटरी अंबिका क्लब की 2, कुल 7 टीमें मैदान में उतरी थीं.
लीग मैच पूरे होने के बाद रोटरी अंबिका की दोनों टीमें और रोटरी अंबानगरी की एक टीम बाहर हो गईं. सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबला रोटरी इंद्रपुरी की ‘धूम’ टीम और रोटरी अंबानगरी के ’सुपरस्टार्स’ टीम के बीच खेला गया.
* ‘धूम’ टीम की जीत
रोटरी इंद्रपुरी की ’धूम’ टीम ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के दम पर जीत हासिल कर ट्रॉफी जीती. इस शानदार सफलता पर, रोटरी इंद्रपुरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश लालवानी और सचिव रोटेरियन गिरीश गगलानी ने ‘धूम’ टीम को बधाई दी.
* पुरस्कार विजेता खिलाडी
मैन ऑफ द सीरीज का खिताब आशुतोष रूईवाले ने जीता तथा बेस्ट फील्डर सुशांत श्रीराव रहे और प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) सूरज तारेकर इनके अलावा, टीम के कप्तान अमोल अनासने, डॉ. नीलेश पाचकवड़े, समीर सांगानी, देवांशी सांगानी और रोहल बांते का भी विशेष अभिनंदन किया गया.
* अगली प्रतियोगिता
इस टूर्नामेंट की विजेता और उपविजेता टीमें अब 21 दिसंबर 2025 को जलगाँव में होने वाले बॉक्स क्रिकेट महाकुंभ में अमरावती का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस महाकुंभ में 13 जिलों की कुल 26 टीमें भाग लेंगी. रोटरी इंद्रपुरी क्लब के सभी सदस्यों ने ’इंद्रपुरी धूम’ टीम को आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

 

Back to top button