लाडली बहनों के खाते में कल से जमा होगी सितंबर माह की किश्त
मंत्री अदिती तटकरे ने दी जानकारी

मुंबई/दि.10- राज्य की लाडली बहनों को सितंबर माह की किश्त मिलने की बडी बेसब्री के साथ प्रतीक्षा थी. जिसे लेकर एक बडी जानकारी सामने आई है. राज्य की महिला व बालविकास मंत्री अदिती तटकरे ने घोषणा करते हुए बताया कि, दीपावली से पहले ही लाडली बहनों को सितंबर माह की रकम मिलेगी और कल से ही लाडली बहनों के बैंक अकाउंट में रकम जमा करना शुरु हो जाएगा.
इस बारे में अपने एक्स अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए मंत्री अदिती तटकरे ने कहा कि, लाडली बहन योजना महिला सक्षमीकरण की अखंड क्रांति है और सभी लाडली बहनों को सितंबर माह की सम्मान निधि वितरित करने की प्रक्रिया कल 11 अक्तूबर से ही शुरु होने जा रही है. जिसके तहत योजना की सभी पात्र लाभार्थी महिलाओं के आधार संलग्नित बैंक खाते में सम्मान निधि जमा कराई जाएगी.





