रेलवे स्टेशन परिसर के मंदिर में हनुमान मूर्ति की विडंबना

शरारती तत्व ने मंदिर का गेट तोडकर की गंदगी

* मूत्रि की गदा भी बाहर फेंकी, आज सुबह हुआ मामला उजागर
* बडनेरा रेलवे स्टेशन के पुराने बुकिंग आफीस के पास की घटना
* पुलिस ने शउरू की जांच, श्रद्धालु हुए आहत
अमरावती /दि.10- बडनेरा रेलवे स्टेशन के पुराने बुकिंग कार्यालय के पीछे स्थित वर्षो पुराने संकटमोचन हनुमान मंदिर का देर रात किसी शरारती तत्व ने गेट तोडकर भीतर प्रवेश कर मूर्ति की विडंबना करने और मंदिर में गंदगी करने का मामला सोमवार 10 नवंबर को सुबह प्रकाश में आने से खलबली मच गई है. सुबह कुछ समय के लिए तनाव जैसी स्थिति निर्माण हो गई थी. बडनेरा शहर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर नागरिकों की सहायता से मंदिर परिसर की स्वच्छता की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.इश घटना से नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा रेलवे स्टेशन के पुराने बुकिंग कार्यालय परिसर के पीछे खुली जगह पर वर्षो पुराना हुमानजी का मंदिर है. जहां शहर के हनुमान भक्त समेत परिसर के रेलवे कर्मचारी बडी आस्था के साथ हर दिन सुबह-शाम पूजा अर्चना करते है. रविवार 9 नवंबर की देर रात किसी शरारती तत्व ने इस मंदिर का लोहे के गेट का ताला तोडकर भीतर प्रवेश किया और मूर्ति के सामने गंदगी कर तोडफोड की. साथ ही मूर्ति के पास रखी गदा भी बाहर फेंक दी. सोमवार 10 नवंबर को सुबह परिसर के नागरीक जब मंदिर में दर्शन के लिए गए तब मूर्ति की विडंबना का यह मामला उजागर हुआ. घटना की जानकारी कुछ ही समय में बडनेरा शहर में फैलते ही नागरिकों की भीड घटनास्थल पर उमडने लगी. बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण अपने दल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंच गए. उन्होंने तत्काल बडनेरा रेलवे के जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को सूचित किया. नागरिकों की सहायता से तत्काल मंदिर परिसर को स्वच्छ किया गया. साथ ही मूर्ति को यथावत स्थापित किया गया. इस घटना से हनुमान भक्तो में तीव्र असंतोष व्याप्त है. भाजपा के प्रदीप सोलंके ने इस प्रकरण मेंआरेपी की तलाश कर उसके खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है. इस अवसर पर संतोष मिश्रा, संजय कटारिया समेत परिसर के नागरिक बडी संख्या में घटनास्थल पर उपस्थित थे. बडनेरा शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button