विधान परिषद में भी गूंजा ‘एरिया-91’ व ‘फेक वेडींग पार्टी’ का मुद्दा
विधायक श्रीकांत भारतीय ‘पॉइंट ऑफ इन्फर्मेशन’ के जरिए उठाया मामला

* पालकमंत्री बावनकुले ने कल खुद अमरावती जाकर मामले में ध्यान देने की बात कही
मुंबई /दि.18- राज्य विधान मंडल के जारी पावस सत्र दौरान आज विधान परिषद में अमरावती से वास्ता रखनेवाले भाजपा विधायक श्रीकांत भारतीय ने ‘पॉइंट ऑफ इन्फर्मेशन’ के जरिए अमरावती के ‘एरिया-91 रेस्ट्रो बार’ नामक होटल में आयोजित ‘फेक वेडींग पार्टी’ और इस पार्टी में नाबालिग लडके-लडकियों को शराब परोसे जाने का मुद्दा उठाया. इस पूरे मामले को बेहद वीभत्स व निंदनीय बताते हुए विधायक श्रीकांत भारतीय ने कहा कि, ऐसी पार्टियों की आड लेते हुए अमरावती शहर में ड्रग्ज विक्री के वितरण का नेटवर्क खडा करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही ऐसी पार्टियों की आड लेते हुए लव-जिहाद जैसे प्रयास होने की भी जबरदस्त चर्चा है. अत: इस पूरे मामले की सघन जांच की जानी चाहिए. जिसके बाद विधान परिषद में उपस्थित राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, वे अमरावती के जिला पालकमंत्री है तथा कल खुद अमरावती जिले के दौरे पर जा रहे है. ऐसे में अपने इस दौरे के तहत वे खुद इस मामले में गंभीरतापूर्वक ध्यान देंगे.
बता दें कि, विगत 13 जुलाई को अमरावती के शंकर नगर रोड पर स्थित एरिया-91 रेस्ट्रो बार में फेक वेडींग पार्टी चलने की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने वहां पर छापा मारा था तथा 150 से अधिक युवक-युवतियों को शराब के नशे में झूमते हुए पाए गए थे. जिनमें कई नाबालिक युवक-युवतियों का भी समावेश था. इस मामले के उजागर होते ही अमरावती शहर में अच्छा-खासा हडकंप मचा था और अब अमरावती से वास्ता रखनेवाले विधान परिषद सदस्य श्रीकांत भारतीय ने इस मुद्दे को सीधे विधान भवन के पावस सत्र के दौरान विधान मंडल में उठाया है. जिसके बाद अमरावती के जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कल खुद अमरावती जाकर इस मामले में गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की बात कही है.





