सुफियान नगर के सनोबर सबा की मृत्यु का मामला गरमाया

मृतक के रिश्तेदार सहित सैकडों लोग धमके पुलिस स्टेशन पर

* पुलिस को घटनास्थल से मिला सुसाईड नोट
* रिश्तेदारों ने सनोबर की हत्या का किया आरोप
* सुसाईड नोट की होगी फॉरेंसिक जांच, पुलिस जुटी जांच में
अमरावती/दि.18 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के सुफियान नगर में मंगलवार 17 जून की शाम 5 बजे के दौरान एक 25 वर्षीय विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक को उसका पति पुलिस को सूचना दिये बगैर घर से सीधा गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले आया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था. इस घटना के बाद शाम को मृतक के परिजन रिश्तेदारों के साथ नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने विवाहिता की आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करने का आरोप किया. पुलिस को घटनास्थल से सुसाईड नोट बरामद हुआ है. जो कि उर्दू में है. पुलिस यह लिखावट मृतक की है अथवा नहीं इस बाबत फॉरेंसिक जांच करवाने वाली है. मृतक महिला का नाम सनोबर सबा अनीस खान है.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट थाना क्षेत्र मेें आने वाले सुफियान नगर में रहने वाली सनोबर सबा अनीस खान (25) नामक विवाहिता ने मंगलवार 17 जून की शाम 5 बजे के दौरान ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सनोबर को तत्काल उसका पति अनिस खान और परिवार के सदस्य जिला अस्पताल ले आये थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस का दल भी जिला अस्पताल आ पहुंचा. पश्चात सुफियान नगर घटनास्थल पहुंचा. घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. यह सुसाईड नोट उर्दू में लिखा हुआ है. उसमें मृतक महिला ने अपने पति अनिस खान की प्रशंसा की है. लेकिन इस घटना को लेकर मृतक के परिजन और रिश्तेदार बडी संख्या में शाम 6 बजे नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने सनोबर सबा की आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करने का आरोप लगाया. रात 11 बजे तक सैकडों की संख्या में मृतक के रिश्तेदार पुलिस स्टेशन में डेरा जमाकर बैठे हुए थे. इस कारण कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हो गया था. सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल ने मृतक के रिश्तेदारों से बातचीत की. मृतक के रिश्तेदारों ने सुसाईड नोट पर संदेह व्यक्त किया है. इस कारण ुपुलिस ने मृतक के लिखे हुए बुक बुलाये और सुसाइड नोट से मिलाप करने का भी प्रयास किया. इस दौरान मृतक के पति अनिस खान से भी पूछताछ की गई. पुलिस सुसाईड नोट की राइटींग और मृतक द्वारा पहले नोटबुक में लिखी गई राइटींग का मेल करने के लिए इस सुसाइड नोट को फॉरेंसिक लैब भेजने वाली है. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. महिला की आत्महत्या का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है.
* 2023 में हुआ था विवाह
नांदगांव पेठ की रहने वाली सनोबर सबा का वर्ष 2023 में विवाह हुआ था. उसे 18 माह की एक बेटी है. सनोबर सबा का पति अनिस खान एसी सुधारने का काम करता है. विवाहिता के मृत्यु प्रकरण में पुलिस हर पहलूओं पर नजर रख जांच कर रही है.
* मृतक महिला 4 माह से थी मायके
बताया जाता है कि, सनोबर सबा पिछले 4 माह से नांदगांव पेठ अपने मायके में थी. यह भी कहा जाता है कि, पति अनिस खान से उसे फोन कर ससुराल लौटने अन्यथा तलाक देने की धमकी दी थी. इस कारण वह रविवार 15 जून को ही मायके से अमरावती ससुराल पहुंची थी. उसे मायके वालों ने ससुराल लाकर छोडा था. उसकी 18 माह की बेटी नांदगांव पेठ दादा-दादी के पास ही थी और ससुराल आने के दो दिन बाद यह घटना घटित हुई.
* नांदगांव पेठ में हुई अंत्येष्टि
सूत्रों के मुताबिक सनोबर सबा का पोस्टमार्टम होने के बाद उसका पार्थिव परिजनों को सौंप दिया गया. उसकी अंत्येष्टि अमरावती ससुराल में न होकर नांदगांव पेठ में की गई. यह भी बताया जाता है कि, सनोबर सबा की अंतिम विधि के समय ससुराल का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा था.
* पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फूटेज
सनोबर सबा ने सुफियान नगर स्थित अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या की. लेकिन मृतक महिला के परिजनों द्वारा हत्या का आरोप किये जाने से पुलिस हर पहलूओं पर ध्यान देकर जांच कर रही है. घटना के समय मृतक महिला का पति अनिस खान कहा था.घटना के बाद पुलिस को सूचना दिये बगैर उसे जिला अस्पताल ले जाने से पुलिस को संदेह है. साथ ही सुसाईड नोट पर भी संदेह जताया जा रहा है. इस कारण पुलिस ने सुफियान नगर के मृतक महिला की ससुराल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज भी खंगालना शुरु किया है.

Back to top button