जैन संस्कार प्रीमियर लीग जेएसपीएल सीजन 2 का शानदार आयोजन
जैन संस्कार युवा मंच का उपक्रम

अमरावती /दि.1 – जेैन संस्कार युवा मंच द्वारा जैन संस्कार प्रीमियर लिंग 2 का आयोजन बडनेरा रोड स्थित खेल कट्टा प्रांगण में किया गया था. यह पारिवारिक बॉक्स क्रिकेट टूनार्मेंट खेल भावना, सामाजिक समरसता एवं जेैन संस्कारोकों समर्पित रहा. जिसमें समाज के सभी वर्गो की उत्साह पूर्ण सहभागिता देखने को मिली.
आयोजन की सफलता का श्रेय मंच के पदाधिकारियों, आयोजन समिति , प्रकल्प निदेशकगण, खिलाडियों, स्वयंसेवकों, प्रायोजको एवं उपस्थित परिवारजनों को दिया गया. सभी के सामूहिक सहयोग तथा अनुशासन से यह टूनार्मेट स्मरणीय बंन सका इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष महेंद्र भंसाली कोे उनके कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा विशेष बधाई दी गई. उन्होेने कहां की यह लीग युवाओं में खेल के प्रती रूची बढाने के साथ-साथ समाज से जुडने का सशक्त माध्यम है यह सीजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक यादगार अनुभव है जो अगले सीजन के लिए उत्सुकता बढाता हेै.
इस टूनार्मेेट के सफल संचालन में प्रकल्प निदेशक राहुल भंडारी, आशीष जैन, हरीश गांधी, अभिषेक नाहाटा, सिद्धार्थ मेहता, मितेश पटवा, शुभम जैन, गौरव मुथा का विशेष योगदान रहा. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पारस स्ट्राइकर के (ओनर्स साहिल भायानी) ने विजेता का खिताब जीता. जबकि सिंघवी सनराइजर (ओनर्स अशोक सिंघवी) उपविजेता रही. अन्य सभी टिमों को भी उनके शानदार खेल और खेल भावना के लिए सम्मानित किया गया. मंच के सचिव निखिल समदरिया ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहां की भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक व खेल आयोजनोे के माध्यम से युवाओं को जोडने का प्रयास जारी रहेंगा.





