जवर्डी सौर प्रकल्प से 1874 किसानों को बिजली
10 मेगावाट क्षमता का प्लांट

अमरावती/ दि. 17 -मुख्यमंत्री सौर कृषि लाइन योजना अंतर्गत चांदुर बाजार तहसील के जवर्डी में 10 मेगावाट क्षमता का सौर प्रकल्प शुरू होने से 1874 किसानों को दिन में भी भरपूर बिजली उपलब्ध हो गई है. जिससे किसानों में हर्ष व्याप्त है. मुख्य अभियंता (महानिर्मिति) श्याम राठोड के हस्ते और कार्यकारी अभियंता प्रदीप अंधारे तथा धीरज गादे की उपस्थिति में जवर्डी परियोजना कार्यान्वित की गई. विदर्भ में अपनी तरह का यह दूसरी सौर परियोजना होने की बात मुख्य अभियंता राठोड ने कही.
इन गांवों को लाभ
इस प्रकल्प को तोंडगांव उपकेन्द्र से जोडा गया है. जिससे वहां की चार बिजली लाइन के माध्यम से चांदुर बाजार तहसील के बेलज, बोरगांव मोहना, रामापुर, नारायणपुर, कविठा, कांडली, विठ्ठलपुर, तलेगांव, पिंपरी, मोचखेडा, आमलापुर, तोंडगांव और घोडगांव के 1874 किसानों को सौर योजना का लाभ मिलनेवाला है.
जिले में 20225 किसानों को लाभ
जिले में मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना 2.0 अंतर्गत 90 उपकेन्द्रों हेतु सौर बिजली परियोजना स्थापित कर 328 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा. अब तक 12 सौर प्रकल्प कार्यान्वित हो गये है. जिससे 59 मेगावाट उर्जा का उत्पादन होने से जिले के 20225 कृषकों को लाभ मिल रहा है.