जेईई मुख्य परीक्षा जनवरी में, दूसरा सत्र अप्रैल में

ऑनलाइन आवेदन कर सकते 31 अक्तूबर तक

विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा विभाग का आवाहन
अमरावती /दि.25 – देश के आयआईटी में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स की तिथीया घोषित की गई हैं. दो चरनो मेें जेईई होगीं. पहला चरन 21- 30 जनवरी और दुसर चरन 1 से 10 अप्रैल दौरान होगा. राष्ट्रीय परीक्षा प्राधिकारण एनटीए ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि दो चरणो में परीक्षा होगी जिसे लाखो विद्यार्थियों को नियोजन करने की संधी मिल गई हैं. आगामी 31 अक्तूबर तक जनवरी के पहले चरण हे तु विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैैं.अप्रैल के दुसरे चरण हेतु जनवरी अंत तक आवेदन किए जाने का अवसर रहेगा.
एनटीए ने यह भी सूचीत किया की आवेदन सें पहले आधारकार्ड में नाम, जन्मतारीख, नया छायाचित्र, पता, पिता का नाम अपडेट कर नें दिव्यांग विद्यार्थियो को यूडीआइडी कार्ड की वैधता जांच लेने होगी. आरक्षण का लाभ लेने वाले विद्यार्थियो को श्रेणी प्रमाणपत्र अपडेट करने कहां गया हैें. ताकी कोई दिक्कत प्रवेश पत्र में न आए.

Back to top button