लाडली बहनों का लालपरी से सफर शानदार
अमरावती के मुख्य बस डिपो पर भारी भीड

* दिवाली, भाईदूज के कारण महिला यात्री संख्या में तेजी से हुई बढोत्तरी
अमरावती/ दि.25 – दीपावली पर्व निमित्त अपने गांव जानेवाले यात्रियों की संख्या बढी है. ऐेसे में आधी टिकट लगने से एसटी बस डिपो पर महिला यात्रियों की भीड देखने मिल रही है. 18 अक्तूबर से राज्य परिवहन महामंडल के अमरावती मध्यवर्ती बस डिपो से बाहर गांव जानेवाले यात्रियों की संख्या काफी बढी है. विशेष यानी इसमें लाडली बहनों की संख्या अधिक है. महिला यात्रियों ने एसटी सेवा को भारी प्रतिसाद दिया है.
राज्य परिवहन महामंडल की एसटी बसों में विविध तरह के सफर किराए में छूट की योजना चलाई जाती है. इसमें महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को किराए पर 50 प्रतिशत छूट मिलने से महिला यात्रियों की संख्या धनतेरस से बढी है. विशेष यानी पिछले कुद दिनों से दिवाली पर्व के कारण एसटी बस के सफर में महिला यात्रियों की 30 से 40 प्रतिशत बढोत्तरी हुई है. ग्रामीण क्षेत्र में जानेवाली एसटी बसों के लिए भी विशेष फेरी चलाई जा रही है. यात्रियों की बढती भीड को ध्यान में रखते हुए महामंडल ने नियोजन किया है.
सफर में छूट का भी लाभ
हर वर्ष दिवाली निमित्त लोग गांव जाते है. लेकिन इस बार महिला सम्मान योजना के कारण आधी टिकट मिलने से सफर खर्च में काफी बचत हुई है. भीड रहने के बावजूद बस की उपलब्धता और सुविधा अच्छी है. इस कारण रेलवे से एसटी का सफर अधिक सुविधा का लगता है. ऐसा एक महिला यात्री ने कहा. इस कालावधि में महिला समेत वरिष्ठ नागरिक और अमृत ज्येष्ठ नागरिकों ने एसटी बस का लाभ लिया है.
त्यौहार के कारण बढा यात्रियों का प्रतिसाद
65 से 75 आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को आधी टिकट तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के अमृत वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सफर दिए जाने से उनका भी बडी संख्या में प्रतिसाद मिल रहा है. अनेक यात्री लंबी दूरी के गांव दिवाली मनाने के लिए जा रहे हैं. बस डिपों पर यात्रियों की संख्या काफी बढी है.
बस हाउसफूल
दिवाली निमित्त राज्य परिवहन महामंडल की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए अधिक बस का नियोजन किया गया है. शाला – महाविद्यालय को छुट्टियां रहने से यह सभी फेरी बंद कर यह एसटी बस फिलहाल दिवाली निमित्त ग्रामीण क्षेत्रों में दौड रही है. ऐसे में दिवाली निमित्त आवाजाही करनेवाले यात्रियों की संख्या बढी है. इस कारण अधिकांश मार्ग पर एसटी बस हाउसफूल दौडती दिखाई दे रही है.
भीड बढी, लेकिन बसेस कम
एक तरफ दिपावली पर्व निमित्त एसटी बस डिपो पर यात्रियों की भीड बढी है. ऐसे में बस उपलब्ध रही तो भी बस डिपो में पहुंचते ही कुछ मिनट में ही वह हाउसफूल हो जाने से एसटी बस कम पडती दिखाई दे रही है.





