राजा उदार हुआ और हाथ में तरबूज दिया!
उद्धव ठाकरे ने फडणवीस पर साधा निशाना

* बोले – सहायता के नाम पर इतिहास की सबसे बडा झांसा
छ. संभाजी नगर/दि.11 – किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी दिए जाने की मांग को लेकर शिवसेना उबाठा द्वारा आज छत्रपति संभाजी नगर में सडक पर उतरकर आंदोलन किया गया और बाढग्रस्त किसानों की मांगों के लिए हंबरडा मोर्चा भी निकाला गया. जिसमें शामिल होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि, आपदाग्रस्त किसानों को इतिहास की सबसे बडी सहायता के नाम पर राज्य सरकार ने इतिहास की सबसे बडी गप्प हांकी है, यह कुछ ऐसा ही है मानों राजा उदार हो गया और उसने लोगों के हाथ में तरबूज थमा दिया. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, जब तक सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी घोषित नहीं की जाती, तब तक वे इस सरकार का पीछा नहीं छोडनेवाले और किसान कर्जमाफी के लिए लगातार सडक पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
इस समय पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, जिन लोगों ने 50-50 ‘खोके’ लिए थे, हम उनसे अपने अधिकार के प्रति हेक्टेअर 50 हजार रुपए मांग रहे है और यदि उन लोगों ने हमें हमारे हक्क का पैसा सीधी तरह से नहीं दिया, तो फिर जनता को ‘आसूड’ निकालना होगा. इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, कल-परसों ही देश के प्रधानमंत्री भी मुंबई के दौरे पर आकर गए. लेकिन उनके भाषण में किसानों को लेकर एक शब्द का भी उल्लेख नहीं था. इससे भाजपा के नेतृत्ववाली केंद्र एवं राज्य सरकारों की किसानों के प्रति असंवेदनशिलता को समझा जा सकता है. ऐसे में अब किसानों को अपने अधिकारों और कर्जमुक्ति के लिए सडक पर उतरकर आंदोलन करना ही होगा.





