कल धूमधाम से होगा स्व. दादासाहेब गवई स्मारक का उद्घाटन
सीजेआई गवई, सीएम फडणवीस, डिप्टी सीएम शिंदे व पवार होंगे मुख्य अतिथि

* पालकमंत्री बावनकुले सहित जनप्रतिनिधियों व आला-अधिकारियों की रहेगी प्रमुख उपस्थिति
* आयोजन की तैयारियां पूर्ण, तगडा पुलिस बंदोबस्त भी तैनात
अमरावती/दि.29- पूर्व राज्यपाल दिवंगत रा. सू. उर्फ दादासाहेब गवई की स्मृति में निर्मित भव्य स्मारक का उद्घाटन समारोह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों कल गुरुवार, 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे अमरावती के मार्डी रोड स्थित संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के पीछे आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर स्व. दादासाहेब गवई के बडे सुपूत्र एवं देश के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई द्वारा अपने पिता की स्मृति में निर्मित स्मारक का लोकार्पण किया जाएगा. यह क्षण अमरावती के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण माना जा रहा है.
इस विशेष अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, नगरविकास, सामाजिक न्याय, वैद्यकीय शिक्षण, अल्पसंख्यक विकास तथा औकाफ राज्यमंत्री माधुरी मिसाल आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. साथ ही, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बलवंत वानखडे, अमर काले, विधायक किरण सरनाईक, धीरज लिंगाडे, संजय खोडके, रवि राणा, सुलभा खोडके, प्रताप अडसड, केवलराम काले, प्रवीण तायडे, राजेश वानखडे, उमेश उर्फ चंदू यावलकर, गजानन लवटे, विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधिकारी आशिष येरेकर, तथा महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा-चांडक सहित अनेक मान्यवरों की उपस्थिति रहेगी.
* गवई स्मारक भवन की विशेषताएँ
केरल और बिहार के पूर्व राज्यपाल तथा रिपब्लिकन आंदोलन के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत दादासाहेब गवई की स्मृति को जीवंत रखने के उद्देश्य से यह अत्याधुनिक स्मारक तैयार किया गया है. इसमें दादासाहेब गवई के जीवन कार्य को दर्शाने वाला संग्रहालय (म्यूज़ियम), 200 व्यक्तियों की क्षमता वाला आधुनिक सभागृह (ऑडिटोरियम), स्मारक के मुख्य द्वार पर 15 फुट ऊँचा ब्रॉन्ज का पूर्णाकृति पुतला, साथ ही 2.5 फुट का अर्धाकृति ब्रॉन्ज बस्ट, 16 डिजिटल पोस्टर्स के माध्यम से जीवन यात्रा का प्रदर्शन, दृश्य-श्रव्य कियॉस्क एवं वीडियो वॉल, स्मृति-स्मारिका गैलरी, तल मंज़िल पर सुसज्जित किचन एवं उपहार गृह का समावेश है. यह स्मारक न सिर्फ इतिहास को संजोएगा, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का एक सशक्त केंद्र बनेगा, ऐसी अपेक्षा व्यक्त की जा रही है.





