कठोरा जकात नाका के पास वाले लेआऊट को न बनाए जाए कचरा डिपो
लेआऊटधारक अशोक बसेरिया व रमेश दीक्षित ने विधायक संजय खोडके को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.21 – स्थानीय रिंग रोड पर कठोरा जकात नाका के पास स्थित लेआऊट के सामने मनपा की कचरा संकलन गाडियों द्वारा पूरे परिसर का कचरा लाकर डाला जाता है. जिससे इस लेआऊट में हर ओर गंदगी व दुर्गंध व्याप्त है. जिसके चलते यहां पर आए दिन कोई न कोई सडक हादसा घटित होता रहता है. साथ ही साथ इस जगह पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण भी कर रखा है. ऐसे में इस लेआऊट को कचरे व गंदगी से मुक्ति दिलाई जानी चाहिए, इस आशय की मांग का ज्ञापन लेआऊटधारक अशोक बसेरिया व रमेश दीक्षित द्वारा विधान परिषद सदस्य संजय खोडके को सौंपा गया है.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, कचरे व गंदगी की समस्या के चलते इस लेआऊट में लोगबाग प्लॉट खरीदने से बच रहे है. जिससे लेआऊटधारकों को काफी नुकसान का सामना करना पड रहा है. ऐसे में उक्त जगह पर मनपा की कचरा गाडियों द्वारा कचरा फेंकना बंद कराया जाए. साथ ही लेआऊट पर फेंके गए कचरे को वहां से तुरंत हटाया जाए. इसके अलावा इस लेआऊट पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाकर साफ किया जाए.





