स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता रविकांत तुपकर का वाहन दुर्घटनाग्रस्त
दो दुपहिया सवार घायल

बुलढाणा/ दि.23 – स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता रविकांत तुपकर का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आयी है. मुंबई में होने वाली एक बैठक में जा रहे तुपकर के वाहन से दुपहिया टकरा गई. इस हादसे में दुपहिया सवार दो युवक जख्मी हो गए है. इस दुर्घटना के बाद स्वयं तुपकर ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता रविकांत तुपकर सोमवार की रात अपने सहयोगियों के साथ मुंबई की दिशा में जा रहे थे. इस दरमियान बेराला फाटे के पास दो युवक दुपहिया से रास्ता पार करने की कोशिश कर रहे थे. दुपहिया की रफ्तार तेज होने से उनका वाहन पर से नियंत्रण छुट गया और वे सीधे तुपकर की इनोव्हा गाडी से जा टकराए. हादसे के बाद तुपकर ने घायलों को उपचार के लिए ओैरंगाबाद रवाना किया. घायलों का नाम गजानन सोलंकी और तुषार परिहार बताया गया है. वे दोनों येवता के रहने वाले बताये गए हैं. हादसे में तुपकर के वाहन का भी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जबकि तुपकर और उनका वाहन चालक सुरक्षित है. 24 नवंबर को मुंबई में उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक के लिए रविकांत तुपकर मुंबई जा रहे थे.





