एक ही क्षेत्र में पांच बार सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ
वरूण नगर में 20 अक्तूबर से दहशत का वातावरण

श्वानो के भौंकतें ही पटाखे फोडकर तेंदुओें को भगा रहेें परिसर के लोग
अमरावती /दि.30 – स्थानीय महादेवखोरी परिसर के वरूण नगर में पिछले 20 अक्तूबर से एक मादा तेंदुआ और उसके दो शावक शिकार की तलाश में लगातार घुमते नजर आ रहे हैं. इस मादा तेंदुआ व उसके शावको को पकडने के लिए वन विभाग ने पांच दिन लगातार जहा तेंदुआ दिखाई दिया. उस परिसर मे पिेंजरा लगाया गया. लेकिन तेंदुआ पिंजरे में नहीं आ रहा हैं. इससे इन दिनोें परिसर के लोग रात के दौरान बाहर श्वानोे के भौेकने की आवाज आते ही पटाखेे फोडकर तेंदुओ का भगाने का प्रयास कर रहे हैं.वहीं परिसर में रात के दौरान वन विभाग ने भी अपनी गश्त बढा दी हैं.
जानकारी के अनुसार वरूण नगर परिसर में सबसे पहले 20 अक्तूबर की रात 2.16 बजे मादा तेंदुआ एक श्वान का शिकार कर वहां से भागते हुए दिखाई दिया. इस तेंदुए के पिछे्र एक श्वान भी कुछ दूरी तक भागता हुआ र्कैमरे मेें कैद हुआ. उसके बाद 25 अक्तूबर को रात 1.57 बजे तेंदुआ व उसके दो शावक उसी परिसर में शिकार की तलाश में घूमते दिखाई दी उसके दुसरे दिन 26 अक्तूबर को रात 1.07 मिनट पर उसी परिसर में वहीें तेंदुआ और उसके दो शावक दिखाई दिए. उसके बाद 27 अक्तूबर को शाम 7 बजे कुछ लोगो ने तेंदुए को देखा. लेकिन उसी रात 1.50 बजे उसी परिसर मेंं तेंदुआ और उसके दो शावक घुमते नजर आए. और 2.08 मिनट पर यही तेंदुआ फिर वापस लौटते दिखाई दिया था. वन विभाग ने वरूण नगर परिसर में जंहा-जहां तेंदुआ और उसके शावक सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुए उसके सभी फुटेज लिए हैं.
पकडने केे लिए बढाई गई गश्त
वरूण नगर परिसर में पांच बार एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ और उसके दो शावक कैद हुए हेैें. इस कारण अब बाहर श्वानों के भौकने की आवाज आते ही लोग पटाखे फोडकर तेंदुए को भगाने का प्रयास कर रहें हैं. तेंदुए को पकडने वन विभाग ने भी अपनी गश्त बढा दी हेैे.
महेश धंदर
वन परिक्षेत्र अधिकरी वडाली





