सजीव झाकियोें ने सभी उपस्थितोें का मन मोह लिया
दिवाली ‘क्वीन’ बनी शीतल हेडा

* कलर्स सखी मंच का दीपावली मिलन समारोह
अमरावती /दि.20 – देव दिवाली तक चलने वाले दीपावाली के त्यौहार निमित्त कलर्स सखी मंच द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह मेेें साकार की गई. सजीव झाकियों ने सभी उपस्थितो का मन मोह लिया. इस मेेें विशेष यह कि इस साल के दीपावली मिलन समारोह में दिवाली ‘क्वीन’ का खिताब शीतल हेडा को प्राप्त हुआ हैं.
कलर्स सखी मंच की ओर से पूर्व अध्यक्षा राधिका अट्टल के निवासस्थान पर भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान रामायण के उपदेश एवं अन्नकूट प्रसादी का अनोखा संगम देखने को मिला समारोह का मुख्य आकर्षण छप्पन भोग प्रसादी के साथ लक्ष्मी नारायण व गोवर्धन पर्वत की आकर्षक झांकी के साथ विष्णुजी के अवतार मेें अंतरा ठाकुर, लक्ष्मी के रूप मेें निहारिका उपाध्याय, गोवर्धन के रूप में प्राप्ति उपाध्याय द्वारा सजीव झांकी तैयार की गई थी. जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. नेहा तापडिया ने संगीत व नृत्य की प्रस्तृती दी.
महिलाओेें के लिए पसंदीदा खेल हौजी मेें सरिता राठी, मंजू बंग, लक्ष्मी पोद्दार ने जीत दर्ज की. महिलाओें के लिए पहली बार सुंदरकाण्ड, उत्तरकाण्ड, किष्किधांकाण्ड, लंकाकाण्ड के आधार पर संगीत कुर्सी स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस साल के दिवाली मिलन ‘क्वीन’ का खिताब शीतल हेडा ने प्राप्त किया. शीतल राजपुत एवं वर्षा चांडक ने बेहतरीन संचालन कर महिलाओेें को समयानुसार चुटकुले सुनाकर खुब हसाया तथा कविता राठी ने सभी का आभार व्यक्त किया.
इस दीपावली मिलन समारोह कों सफल बनाने प्रोजेक्ट डायरेक्टर लता मुंधडा, हेमलता उपाध्याय व उनकी टीम ने अथक प्रयास किए. इस अवसर पर मनीषा सरडा, निकिता डागा, ज्योति डागा, प्रभा मोहता, भाग्यश्री राठोड, अंजली राठी, हेमा मालानी, हेमा राठी, सुनीता मालानी, अंजली अग्रवाल, चंचल चांडक, पूनम राठी, मीना उपाध्याय ज्योति शर्मा, राधिका राठी, वर्षा राठी, कृष्णा करवा, सीमा मुंधडा, प्रगती जखोटिया, रोशनी सारडा, यश अग्रवाल, शीतल हेडा, श्रद्धा गुप्ता, स्नेहा राठी, निशा कासट, राखी मालू, डॉ. रीता अग्रवाल, रश्मी अग्रवाल, अंजू गट्टानी, मंजू गट्टानी, सुनीति काबला, शीतल लखोटिया, उर्मिला हरकुट, कृष्णा बाहेती, वैशाली ठाकुर के साथ बडी संख्या सखियां उपस्थित थी. यह जानकारी कलर्स सखी मंच की प्रसारण मंत्री राजश्री नावंदर ने प्रेसविज्ञप्ती द्वारा दी हैं.





