ताले की चाबी बनाने वाला निकला चोर
दिन में रेकी और रात में चोरी

अमरावती /दि.10– तालों की चाबी बनाने वाला चोर दिन में रेकी करता था और रात को ताला खोलकर चोरी करता था. इस कुख्यात चोर को राजापेठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकडे गये आरोपी का नाम तेजपालसिंग निहालसिंग भाटिया (35) है.
जानकारी के मुताबिक रवि नगर निवासी सूरज अनिलराव खेडकर (30) नामक युवक किशोर विघे के घर किराये से रहता है. 29 जनवरी को वह बाहरगांव गया था, तब अज्ञात चोर ने दरवाजे का ताला खोलकर घर में प्रवेश किया और घर में से एक मोबाइल व नकद 10 हजार रुपए चूरा लिये. साथ ही मकान मालिक विघे के घर से एक चांदी की थाली सहित कुल 14 हजार रुपए का माल चूरा लिया था. इस प्रकरण में राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. पुलिस को जानकारी मिली कि, तेजपालसिंग भाटिया ताले की चाबियां बनाने का काम करता है. उसे कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी की कबूली दी. यह कार्रवाई थानेदार पुनित कुलट के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मिलिंद हिवरे, जवान मनीष करपे, रवि लिखितकर, सागर भजगवरे, पंकज खटे के दल ने की.





