पीडीएमसी में गेट पास के नाम पर चल रही लूट को रोका जाए

शिवसेना उबाठा की महानगर शाखा ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.15 – स्थानीय डॉ. भाऊसाहेब उर्फ पंजाबराव देशमुख स्मृति अस्पताल में शहर व जिले सहित अन्य जिलो से भी बेहद सामान्य व गरीब परिवारों के हजारों मरीज इलाज करवाने हेतु भर्ती होने के लिए आते है. परंतु ऐसे मरीजों व उनके रिश्तेदारों से पीडीएमसी प्रशासन द्वारा गेट पास के नाम पर 40-40 रुपयों की अवैध वसूली की जा रही है, यह सीधे-सीधे सर्वसामान्य के साथ होनेवाली आर्थिक लूट है. जिसे तुरंत बंद कराया जाना चाहिए, इस आशय की मांग का ज्ञापन शिवसेना उबाठा के उपमहानगर प्रमुख विजय ठाकरे द्वारा जिलाधीश को सौंपा गया है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, शिक्षा महर्षि डॉ. भाऊसाहेब देशमुख ने अपना पूरा जीवन सर्वसामान्यों व गरीबों के लिए समर्पित किया तथा गरीबों के बच्चों को पढाने-लिखाने हेतु एक बडी शिक्षा संस्था स्थापित कर अनेकों स्कूल व कॉलेज शुरु किए. परंतु इसी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित अस्पताल के प्रबंधन द्वारा भाऊसाहेब के नाम व काम को मलिन करने का कृत्य किया जा रहा है. राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा इस अस्पताल पर प्रति वर्ष लाखों-करोडों रुपयों की निधि खर्च की जाती है. इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन द्वारा सर्वसामान्यों के साथ लूट-खसोट की जा रही है. जिसके तहत अस्पताल में आनेवाले मरीजों व उनके रिश्तेदारों से फर्जी गेट पास के नाम पर 40-40 रुपए वसूले जा रहे है, जिसे कदापी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अत: इस पूरे मामले की सघन जांच-पडताल करते हुए सर्वसामान्यों के साथ हो रही इस लूटपाट को तुरंत बंद कराया जाना चाहिए अन्यथा शिवसेना उबाठा द्वारा पीडीएमसी अस्पताल में घुसकर तीव्र आंदोलन किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना उबाठा के उपमहानगर प्रमुख विजय ठाकरे व बडनेरा विधानसभा क्षेत्र समन्वयक सचिन ठाकरे सहित शिवसेना उबाठा के अनेकों पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.

Back to top button